छत्तीसगढ़नगरी निकायन्यूजमुंगेली/लोरमीराजनीति

घर-घर दस्तक दे रहे प्रत्याशी! अनिता ने जनसम्पर्क कर मांगा समर्थन …

हरिपथलोरमी-नगर के विभिन्न वार्डो में प्रत्यशियों ने सघन जनसमर्क कर घर घर दस्तक दे रहे है। वार्ड 2 में अनिता बघेल ने कांगेस के पक्ष में मोहल्ले के महिलाओं से घर  पहुँचकर आर्शीवाद मांगा। 

अनिता बघेल ने कहा कि मेरे परिवार ने हमेशा छोटे बड़े दुख तकलीफ में खड़ा रहे  है। पहले भी वार्डवासियों ने आर्शीवाद देकर वार्ड से प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया। इस बार भी अवसर देने अपील किए।

अनिता बघेल ने वार्ड के साहूपारा ,दैहानपारा ,नेवराघाट,बगीचा पारा ,महामाया पारा ,कूर्मीपारा,ब्राह्मणपारा, गढ्ढापारा ,मिल पारा ,दुर्गा चौकमें सघन जनसमर्क किया। उनके साथ पूर्व पार्षद सविता बघेल,रजनी नेवला ,बलराम बघेल ,संतोष डड़सेना,शुभानख़ान  सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।

error: Content is protected !!