कुआँ में सफाई करने उतरे दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत..पुलिस जांच में जुटी..

हरिपथ–बेलगहना-(विजय कोल की रिपोर्ट)- 11 जुलाई- ग्राम पंचायत करही कछार में एक पुराने कुआं में साफ सफाई करने उतरे दो सगे भाइयों की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी है। पुलिस मौके पर पहुँचकर जांच में जुटी है।

बेलगहना पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को देरशाम ग्राम पंचायत करहीकछार के आश्रित मोहल्ला डीपरापारा में कुआँ सफाई के लिए दिलीप पटेल 35 वर्ष पिता सुमेद पटेल कुआँ में उतरा था, जिसके बाद वह अचानक कुंआ के अंदर पानी में डूबने लगा जिसको देख कर उसका सगा भाई दिनेश पटेल पिता सुमेद पटेल भी बचाने उतर गया। कुछ देर बाद दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।

गौरतलब है,कि ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त किया है,की दोनों भाइयों की मौत कम आक्सीजन या जहरीले गैस रिसाव से दम घुटने से हो सकती है!दोनो भाइयों की मौत किस हालत में हुई,ये जांच का विषय है।

सूचना के बाद मौके पर बेलगहना पुलिस पहुंच कर जाँच में जुटी हुई है वहीँ शव को कुँए से निकालकर पंचनामा कर लाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पीएम के लिये रवाना किया जायेगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में जुट गयी है।