नगरी निकायन्यूजभूमिपूजनलोकार्पणलोरमीविकसित भारतविकास कार्यशुभारंभ

उपमुख्यमंत्री साव : ने लोरमी नगर में 05 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन…

हरिपथ:लोरमी-26 सितम्बर  छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित ‘‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान, शहर समागम’’ एवं ‘स्वच्छता संवाद’ कार्यक्रम में आज उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने नगर पालिका परिषद क्षेत्र के कबीर भवन में अतिरिक्त सुविधाओं के विस्तार कार्य का लोकार्पण कर इसे जनता को समर्पित किया। इसके साथ ही, उन्होंने नगर के विकास को गति देते हुए 5.23 करोड़ रुपये की लागत के तीन नए कार्यों का भूमिपूजन भी किया, इन परियोजनाओं में नगर उद्यान निर्माण कार्य, बाबाधाम मुक्तिधाम सौंदर्यीकरण कार्य, तथा ब्राह्मणपारा मुक्तिधाम सौंदर्यीकरण कार्य शामिल हैं, जिनसे नगर की सुंदरता बढ़ेगी और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

     कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि जनभावनाओं के अनुरूप लोरमी क्षेत्र का व्यवस्थित विकास करना मेरी जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने नागरिक कर्तव्यों का पालन करते हुए लोरमी को एक स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने में सहयोग करें, ताकि स्वच्छता के मामले में लोरमी प्रदेश में शीर्ष स्थान पर पहुँच सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। बीते 20 महीनों में करोड़ों रुपए के विकास कार्य पूरे हो चुके हैं और आगामी समय में भी करोड़ों रुपए की योजनाएं धरातल पर उतरेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गांव और शहर के संतुलित विकास पर जोर दे रही है। लोरमी नगर को सुविधाओं से परिपूर्ण बनाने तथा स्वच्छ और सुंदर शहर का स्वरूप देने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश सरकार जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्यों को पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध है।

       इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्धजनों एवं नागरिकों ने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में स्थानीय सहभागिता की भूमिका पर अपने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि समाज के हर वर्ग को अपनी भागीदारी निभाते हुए समग्र विकास में सहयोग देना होगा। साथ ही नगरवासियों ने स्वच्छता को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने, जनजागरूकता फैलाने तथा सामूहिक प्रयासों से लोरमी को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लिया। समारोह में पूर्व विधायक  भूपेंद्र सिंह ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष  सुजीत वर्मा, जनपद अध्यक्ष  वर्षा सिंह, विनय साहू, गुरमीत सलूजा सहित बड़ी संख्या में पार्षदगण, अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं आमजन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!