CG-NewsMungeliNews

नपा अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर गरमाया माहौल! दोनो अपनी पक्ष को लेकर आश्वस्त…

हरिपथमुंगेली–  फलित जांगणे की रिपोर्ट 10अक्टूबर नगर पालिका में अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर नगर में चर्चा का माहौल बना हुआ है। कांग्रेस शासन काल में भाजपा के संतुलाल सोनकर अध्यक्ष पद से बर्खास्तगी को लेकर हाईकोर्ट से अपास्त कर दिए जाने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष पद को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। दूसरी ओर नगर पालिका के वर्तमान अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपना पक्ष रखा है।

हेमेंद्र गोस्वामी के – अनुसार पूर्व अध्यक्ष संतुलाल सोनकर को उन पर लगे आरोप के बाद जो पांच वर्ष की अवधि के चुनाव लड़ने पर रोक लगी थी। उससे बहाल किया गया है। मेरे अध्यक्ष पद के विरुद्ध कोई निर्णय नहीं आया है, अध्यक्ष पद से हटने का कोई सवाल ही नहीं है।पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संतूलाल सोनकर को वित्तीय अनियमितता के आरोपमें पूर्व सरकार ने 30 नवंबर 2021 कोअध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया था।

जिसके विरूद्ध संतूलाल सोनकर ने हाईकोर्ट में याचिका लगाकर राज्य सरकार के आदेश के विरूद्ध चुनौती दी थी। उच्च न्यायालय ने याचिका स्वीकार करते हुए राज्य शासन के आदेश को अपास्त करते हुए आदेश दिया है। अधिनियम 1961 की धारा 401ए के तहत याचिकाकर्ता को अध्यक्ष नगर पालिका परिषद से हटाने के लिए राज्य सरकार द्वारा पारित आक्षेपित आदेश दिनांक 30-11-2021 अनुलग्नक पी 1 संधारणीय नहीं है तदनुसार इसे अपास्त किया जाता है। इस आदेश के बाद

नगर में संतूलाल सोनकर के फिर अध्यक्ष बनने की चर्चा चल रही है। दूसरी ओर वर्तमान अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी ने दावा किया कि वे नियम अनुसार निर्वाचित अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। पूर्व अध्यक्ष संतुलाल सोनकर को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद से वित्तीय अनियमितताओं के आरोप पर धारा 141 छ.ग. नगर पालिका अधिनियम 1961 के प्रावधान के अंतर्गत निर्वाचित अध्यक्ष पद से हटाया जाकर उन्हे नगर पालिका परिषद के आगामी चुनाव के लिए भी अपात्र घोषित किया गया था। श्री सोनकर द्वारा उक्त पारित आदेश के विरूद्ध याचिका प्रस्तुत की गई थी। जिस पर न्यायालय ने न्याय विरूद्ध कार्यवाही न किये जाने के कारण पूर्व में पारित आदेश को अपास्त किया गया है।

नयायालय ने संतुलाल सोनकर को अध्यक्ष पद पर पुर्नस्थापित किये जाने बाबत कोई आदेश नही दिया गया है। वर्तमान में वे निर्वाचित अध्यक्ष के रूप में कार्यरत है।

error: Content is protected !!