
हरिपथ:लोरमी– 12 जनवरी एटीआर के सुरही रेंज में एयरगन लेकर अंदर प्रवेश कर फायरिंग करने वाले चार आरोपियों में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं चौथा आरोपी अभी भी फरार है। इस मामले में प्रबंधन ने दो वनपाल के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई करने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा है।

अचानकमार टाइगर रिजर्व के प्रतिबंधित जोन से लगे क्षेत्र में अनधिकृत रूप से प्रवेश कर हथियार लहराने के मामले में तत्काल प्रभाव से संबंधित बैरियर गार्ड को कार्य से पृथक कर दिया और संबंधित परिक्षेत्र अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2, 9, 27, 29, 38, 39, 50 एवं 51 उल्लंघन के तहत कार्रवाई करते हुए चार में से तीन आरोपी को गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उन्हें 14 दिवस की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इन आरोपियों में अब तक एक आरोपी फरार घोषित किया जा चुका है।
एटीआर में फायरिंग : दो डिप्टी रेंजरों पर कार्रवाई, रेंजर को नोटिस मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रबंधन ने जाकड़बांध और जमुनाही के वनपाल दिलीप कुमार उपाध्याय और रामसहाय साहू को सस्पेंशन की कार्रवाई करने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखने के साथ ही चौथे फरार आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।अब तक है, फरार ..
डीएफओ यूआर गणेश– ने बताया कि मामले में दो वनपाल को ससपेंड कर सम्बंधित वनपरिक्षेत्राधिकारी को नोटिस जारी किया गया है।



