न्यूजपथरियामाँगमुंगेली/ पथरियाराजनीतिविकास कार्यविद्युत विभागसफलतासमस्या

सिलतरा एंव रोहराकला में बनेंगे सब स्टेशन: ग्रामवासियों ने क्षेत्रीय विधायक का जताया आभार…

हरिपथ:पथरिया– 26 सितंबर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सिलतरा एंव रोहराकाला में नये 33 केवी का सब स्टेशन बनेंगे, जिसके लिए मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना में स्वीकृति हुई है! लम्बे समय से सिलतरा एंव रोहराकला में सब स्टेशन के लिए मांग क्षेत्रवासियो द्वारा किया जा रहा था। स्वीकृति से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

जिसको लेकर ग्राम पंचायतो के जनप्रतिनिधि एंव ग्रामवासियों ने इस विषय को लेकर शासन से सब स्टेशन बनने का मांग रखा था!
जिसको लेकर अब ग्रामीण इलाकों में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद से मुख्यालय ने मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना में इसकी स्वीकृति दे दिया है, इस बड़ी मांग पूरी होने पर ग्राम सिलतरा एंव रोहराकाला के
ग्रामीणों द्वारा बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक के निवास पहुँच आभार व्यक्त किया है, वही प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। पूर्व जनपद उपाध्यक्ष जगदीश वर्मा एंव भाजयुमो अध्यक्ष ने राजेंद्र साहू ने कहा कि क्षेत्र मे में सब स्टेशन खुलने से आस-पास के ग्रामीण इलाकों को इसका लाभ मिलेगा, गर्मी के दिनों में बिजली व्यवस्था दुरुस्त होगी और खेती-बाड़ी अन्य कार्यो में रुकावटें दूर होगी, इसके लिये उन्होंने शासन का आभार व्यक्त किया है!


इस अवसर पर सिलतरा ग्रामवासी मे पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जगदीश वर्मा, सरपंच सिलतरा तामेश्वर वर्मा, टीकाराम वर्मा, जनपद सदस्य प्रतिनिधि मोहन साहू,जीवन मरावी, तुकाराम मरावी, भरत कुमार साहू, घनश्याम वर्मा, ओंकार वर्मा, रघुराज वर्मा, मनहरण वर्मा, नीतीश वर्मा, थीमेश साहू, तोरण साहू, भुनेश्वर वर्मा, धुरसाय साहू,नरेंद्र वर्मा, राधेश्याम वैष्णव, बल्लू वर्मा, प्रीतम वर्मा, मनोहर साहू, कोमल चंदेल, रोहित मरावी, दिले यादव, आदित्य वर्मा, ललित वर्मा, बलदाऊ यादव, विनोद मरावी उपस्थित  रहे।

error: Content is protected !!