लोरमी

तीन भालुओं के झुंड ने वनवासी बैगा दम्पप्ति के ऊपर हमला किया, घायल अस्पताल में भर्ती…..

हरिपथलोरमी ◆ 15 जून क्षेत्र के विस्थापित ग्राम नया जल्दा में तीन भालुओं के झुण्ड ने बैगा दंपत्ति के उपर हमला कर दिया। भालुओं के हमले से रमेश बैगा 35 वर्ष  गंभीर रूप से घायल हो गया है । ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 50 बिस्तर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।जहाँ उसका उपचार जारी है।  

वनविभाग से मिली जानकारी के अनुसार एटीआर से विस्थापित  ग्राम नया जलदा  बैगा दंपत्ति रमेश 35 वर्ष अपनी पत्नी सीता बैगा 30 वर्ष के साथ समीप वनक्षेत्र में लकड़ी एकत्रित करने  गुरुवार को सुबह 7:00 बजे जलाऊ लकड़ी लेने के लिए जंगल की ओर निकले थे,जहां से वह जलाऊ लकड़ी लेकर वापस आ रहे थे, कि उसी दरमियान तीन भालुओं के झुण्ड ने बैगा दंपतियों के पर हमला कर दिया। भालुओं के हमले से सीता बैगा 30 वर्ष बचकर भागकर गाँव से मदद के लिये गाँव पहुँची। वही महिला का पति रमेश बैगा 35 वर्ष  भालुओं के हमले का शिकार हो गया । हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। भालुओं ने चेहरे सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई है। ग्रामीणों की मदद से  घायल रमेश बैगा को प्राथमिक उपचार के लिए नगर के  50 बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उसका उपचार किया जा रहा है। 

घायल की पत्नी सीता बैगा  ने बताया कि तीन भालुओं के झुंड ने उन पर हमला किया जिसमे एक मादा भालू और दो बच्चे थे।  महिला जैसे तैसे में  बचकर गांव पहुंची जहां पर बाकी गांव वालों को बुलाकर घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराये है।

एटीआर प्रबंधन से समय पर नही मिलती  सहायता–  भालुओं के झुण्ड ने जिस जगह पर बैगा दंपत्ति पर हमला किया वह अचानकमार टाइगर रिजर्व के बफर जोन क्षेत्र मे आता है। जहाँ इन बैगा आदिवासियों को विस्थापित कर बसाया गया है ,वहीं भालुओं के हमले से घायल हुए बैगा आदिवासी को अचानकमार टाइगर रिजर्व प्रबंधन के तरफ से घायल को रेंजर किशोर  साहू ने  तत्कालीक सहायता के रूप में महज दो हजार दिये।

घायल की पत्नी सीता बैगा

error: Content is protected !!