CG-Newsकांग्रेसमुंगेली/लोरमीलापताविरोध प्रदर्शन

लापता बच्ची मामला:  कांग्रेस 20 अप्रैल को कोसाबाड़ी से निकालेगी बेटी बचाओ पदयात्रा…

हरिपथलोरमी/मुंगेली-एक 7 वर्षीय मासूम बच्ची के लापता होने के मामले में न्याय की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी के द्वारा “बेटी बचाओ न्याय यात्रा”  20 अप्रैल (रविवार) को ग्राम कोसावाड़ी से शुरू होकर लोरमी थाना तक  जाएगी। यह यात्रा सुबह 10 बजे कोसावाड़ी से प्रारंभ होकर कोदवामहंत, डोंगरिया, झाझपूरी होते हुए लोरमी थाना पहुंचेगी। 

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  घनश्याम वर्मा ने अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी को इस सम्बंध में ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने ने बताया यह यह शांतिपूर्ण पदयात्रा लोरमी थाना तक पहुंचेगी और वहां घेराव किया जाएगा। 

बेटी बचाओ न्याय यात्रा पदयात्रा के संबंध में थानेश्वर साहू,  संजीत बनर्जी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी, जवाहर साहू, आत्मा सिंह क्षत्रीय नरेश पाटले के नेतृत्व में बेटी बचाओ न्याय यात्रा पदयात्रा के संदर्भ में स्थानीय विश्राम गृह में कांग्रेस पार्टी की बैठक संपन्न हुई जिला अध्यक्ष धनश्याम वर्मा के निर्देश पर बेटी एवं गरीब परिवार को न्याय दिलाने उक्त यात्रा निकालने निर्णय लिया गया। 

ज्ञात हो कि ग्राम कोसाबाड़ी से 7 वर्षीय मासूम बेटी की है जो की बेहद ही गरीब परिवार से है जहां 11 एवं 12 तारीख दरम्यान की रात्रि से मासूम बेटी लापता है।

ज्ञापन के दौरान डिंडौरी ब्लाक अध्यक्ष पुरुषोत्तम मार्को,  लखन कश्यप, प्रकाश वैष्णव,  अरुण कुलमित्र, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष उर्मिला यादव,  लता रानी वैष्णव, खुशबू वैष्णव, पार्षद धनंजय दुबे,  मोनू निषाद लोचन राजपूत,  गणेश राजपूत, जाकिर हुसैन, राजा त्रिपाठी सोहन वर्मा, जनपद सदस्य मध्यम पटेल, देव मार्को, रामू निषाद, कैलाश से,न राजेश मरावी, सागर तिवारी, कृष्ण यादव, हेमंत मानिकपुरी, रामनिहोर कश्यप, राजेश चंद्राकर, जलेश्वर कश्यप, कृष्ण कुमार सोनी, लाला सिंह ठाकुर, डॉ रमेश कश्यप, आकाश वैष्णव, भूपेंद्र वैष्णव बिंदु यादव दिलीप बंजारे, प्रमोद काटले, भागवत ढीमर, शैली अभिलाष जायसवाल मनोज कश्यप, सरोज कुमार यादव, राजकुमार साकत, देवदास मानिकपुरी श्याम सुंदर काटले कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

 

error: Content is protected !!