मुंगेली

विद्यालय प्रारंभ होने के पूर्व शालाओं में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें – कलेक्टर , केयर एण्ड स्पांसरशिप स्कीम अंतर्गत चिन्हांकित 17 बच्चों से की मुलाकात कर स्कूली बैग प्रदान कर बच्चों का उत्साहवर्धन किये कलेक्टर ने …

हरिपथमुंगेली ◆ 14 जून कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट में पीएम केयर एण्ड स्पांसरशिप स्कीम अंतर्गत चिन्हांकित जिले के 17 बच्चों से मुलाकात की। उन्होने बच्चों से बातचीत कर उनके पढ़ाई-लिखाई व पालन पोषण के संबंध में जानकारी ली तथा सभी बच्चों को स्कूली बैग प्रदान कर उनका उत्सावर्धन किया। कलेक्टर ने कहा कि आप लोगों में से कई बच्चों ने अपने माता-पिता को काोविड-19 महामारी में खो दिया है। पढ़ाई के उम्र में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। जिला प्रशासन द्वारा आप लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पीएम केयर एण्ड स्पांसरशिप स्कीम अंतर्गत चिन्हाकित किया गया है तथा योजना अंतर्गत राशि उपलब्ध कराई जा रही है। इस राशि से आप लोगों की अच्छे से पढ़ाई लिखाई, भरण पोषण और जीवनयापन हो जाएगा।
कलेक्टर ने बच्चों को खूब मन पढ़ाई करने की समझाईश दी। उन्होने कहा कि यदि मन में हिम्मत और हौसला हो, तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है। पढ़ाई के साथ खेल कूद भी करें। भविष्य में एक ऐसा अवसर भी मिलेगा जिसमें आप सभी बेहतर जीवन जी सकते है। कलेक्टर ने कहा कि बहुत लोग ऐसे भी है, जो बहुत गरीब थे, लेकिन वे आज अपने मेहनत के बल पर बहुत ऊपर उठ चुके है। उन्होने बच्चों को गलत दिशा व गलत संगति में ना पड़ने की समझाईश दी और कहा कि कोई भी काम बडा व छोटा नहीं होता। उसे बेहतर तरीके से करके आप धन, ज्ञान अर्जित कर सकते है। उन्होने कई महान पुरूषों की जीवनी के बारे में भी बच्चों को बताया और उन्हे बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, पथरिया एसडीएम श्री भरोसा राम ठाकुर सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पीएम केयर एण्ड स्पांसरशिप स्कीम का उद्देश्य उन बच्चों जिन्होंने अपने माता-पिता को काोविड-19 महामारी में खो दिया है, उन बच्चों का व्यापक देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उन्हें शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाना और उन्हें 23 वर्ष की आयु तक पहुंचने पर वित्तीय सहायता के साथ आत्मनिर्भर अस्तित्व के लिए तैयार करना है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों को 18 वर्ष की आयु तक हर महीने स्टाइपेंड यानी मासिक भत्ते के रूप में बाल संरक्षण ईकाई (मिशन वात्सल्य) के तहत 4,000 रुपये दिए जाएंगे। बच्चों को मुफ्त शिक्षा का लाभ मिलेगा। बच्चों की हायर एजुकेशन के लिए लोन की मदद दी जाएगी।

विद्यालय प्रारंभ होने के पूर्व शालाओं में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें – कलेक्टर

प्राचार्यों, विकासखंड एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारियों तथा विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों की बैठक आयोजित

मुंगेली 14 जून जिला कलेक्टोरेट स्थित आगर संगोष्ठी कक्ष में 13 जून को नवीन सत्र 2023-24 में विद्यालय प्रारंभ होने के पूर्व शिक्षा विभाग द्वारा जिले के सभी प्राचार्यों, विकासखंड एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारियों तथा विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों की बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री राहुल देव ने नवीन शिक्षा सत्र में शाला संचालन के संबंध में जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर के सभी अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय प्रारंभ होने के पूर्व शालाओं में रंगरोगन, साफ-सफाई, पाठ्य पुस्तक की उपलब्धता सहित सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि नवीन शिक्षा सत्र की शुरूआत को सभी विद्यार्थियों के मध्य अविस्मरणीय एवं यादगार बनाने की दृष्टि से इस वर्ष भी शाला प्रवेश को एक उत्सव के रुप में आयोजित किया जाए। इस हेतु सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित कर लें। उन्होंने शाला प्रवेशोत्सव में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण को आमंत्रित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पहले शाला प्रबंधन समिति की विशेष बैठक का आयोजन कर लिया जाये एवं प्राप्त निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने हेतु हम सबको मिलकर कार्य करना होगा। कलेक्टर ने सभी प्राचार्यों को शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देने व स्वयं को आदर्श बनाते हुए अपने अधीनस्थ शिक्षकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

नए शैक्षणिक सत्र के पहले दिन ही विद्यार्थियों को मिलेंगे किताबें और यूनिफार्म बैठक में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सरकारी स्कूलों के बच्चों को इस बार नए शैक्षणिक सत्र के पहले दिन ही किताबें और यूनिफार्म मिलेंगे। जिले में 1061 सरकारी स्कूल है। जिसमें कक्षा 01 से 08 तक 108679 एवं कक्षा 09 से 10 तक 23662 कुल 01 लाख 32 हजार के लगभग बच्चों के लिए किताबों एवं यूनिफार्म पहूंच गए है। जिले में सचांलित स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में अध्ययनरत लगभग 2400 बच्चों को भी गणवेश वितरण किया जाएगा। पहले दिन से ही पहली से लेकर दसवीं तक के बच्चों को मुफ्त किताब वितरण किया जायेगा। कक्षा 9वीं में अध्ययनरत छात्राओं को विद्यालय तक सुगमता से पहुंचने के लिए सरस्वती सायकल योजना के माध्यम से 4868 सायकल का वितरण किया जायेगा। इस वर्ष अधिक से अधिक सरकारी स्कूलों को ‘सुघ्घर पढ़वैय्या योजना’ के निर्धारित मानदंडो में लाया जाएगा। ‘‘स्कूल जतन योजना’’ के अंतर्गत शालाओं को आकर्षक एवं सीखने के प्रभावी केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा। शिक्षकों के सतत् क्षमता विकास के माध्यम से कक्षाओं में नवीन, रोचक एवं प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाओं को लागू किया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक गांवों को शून्य ड्राप आउट गांव के रूप में घोषित किया जा सकेगा।बैठक में अपर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी प्राचार्यों को नवीन सत्र में कक्षा 06 से 12 के समस्त बच्चों के जाति प्रमाण पत्र समय-सीमा में बनाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  तीर्थराज अग्रवाल, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी  अजयनाथ, जिला मिशन समन्वयक  ओ. पी. कौशिक और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मुंगेली के प्राचार्य डाॅ. आई. पी. यादव उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!