खुड़िया बांध में वर्षा ऋतु में मनोरम प्राकृतिक नजारा पर्यटकों आकर्षित कर रही है।
हरिपथ–लोरमी-3अगस्त वनांचल में बारिस से क्षेत्र के आठ छोटे बड़े बांध सावन महीने में पर्याप्त जल संचय हो गया है। मनियारी नदी में निर्मित राजीव गांधी जलाशय खुड़िया बांध 89.75 प्रतिशत जल हो गया है,जल्द ही वेस्टवेयर से नदी में पानी बहने से प्राकृतिक नजारा लोगो को लुभायेगा।मनोरम दृश्य देखने पर्यटकों का आवागमन शुरू हो गया है। वर्तमान में डेम में सैकड़ो मिलियन घन मीटर जल भराव हो चुका है।
जल संचय-वनांचल में बारिश के चलते मनियारी जलाशय लबालब हो गया है, जलाशय में 73 फीट से अधिक जल संचय हो चुका है।अच्छी वर्षा हुई तो जल्द ही वेस्टवेयर से पानी छलकने लगेगा। मनियारी जलाशय के ऊपरी हिस्से मैकल श्रृंखला पर्वत के तलहटी क्षेत्र में बारिश लगातार हो रही है। पूरा वनाचंल क्षेत्र में भारी से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
क्षेत्रवासियों के लिये वरदान-उल्लेखनीय है,कि मनियारी नदी में 1930 में निर्मित ब्रिटिश कालीन गांधी जलाशय खुड़िया बांध से पूरे मुंगेली जिला के वरदान से कम नही है।बांध में पर्याप्त जल संचय से जिले के खरीफ एवं रवि मिलाकर लगभग 55 हजार हेक्टेयर सिचाई होती है। लगभग 520 किलोमीटर नहरों का फैलाव है! लोरम, मुंगेली एवं पथरिया विकासखण्ड के खेतो में सिंचाई करती है। मनियारी नदी शिहावल सागर से उदगम होकर खुड़िया बांध से ग्राम ताला में शिवनाथ में समाहित होती है। जीवदायनी मनियारी नदी किसानो के लिए वरदान से कम नही है। खुड़िया बांध में पर्याप्त जल भराव से सिचाई के लिए समस्या नही होगी।
वनक्षेत्र में रोजमर्रा के उपयोग समाग्री के लिए लगभग एक दर्जन से अधिक गाँव के बैगा परिवार पगडंडियों का सहारा लेकर खुड़िया, बिजराकछार, सुरही,छपरवा बाजार तक पहुँचकर आवश्यक समाग्री खरीदी करते है।
छोटे बड़े बांध में जल संचय-राजीव गांधी मनियारी जलाशय-87.88 प्रतिशत , भारतसागर-52 प्रतिशत, लोटननाला 41 प्रतिशत, बघर्रा 28 प्रतिशत, गबदा 60 प्रतिशत, कन्हैया 34 प्रतिशत, , बुधवारा 81 प्रतिशत एवं दानोखार जलाशय में 41 फीसदी जल संचय हो गया है। सभी जलाशयों में विभाग नजर रख रही है।
मनियारी जलसंसाधन उपसंभाग लोरमी के एसडीओ ए.एस.राठौर ने कहा कि खुड़िया बांध में 87 प्रतिशत एवं अन्य बांधो में जल संचय हो ररही है।विभाग सभी बांधो का जलभराव रिकार्ड कर रही है।