उपमुख्यमंत्री अरुण साव:राजपूत समाज के शपथ ग्रहण,बाबा गुरुघासी दास जयंती,गोंडवाना समाज के कार्यक्रम हुए सामिल. दिए विकास कार्यों की सौगात…

हरिपथ:मुंगेली/लोरमी-4 जनवरी उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने राजपूत समाज के भवन निर्माण के लिए 25 लाख रुपए की घोषणा किये। ग्राम पथरताल में प्राथमिक शाला भवन का होगा निर्माण, 7.50 लाख रुपए में बनेगा पक्का नाली निर्माण की घोषणा,कोदवाबानी और मुंगेली शहर में बनेगा गोंडवाना समाज का भवन, डिप्टी सीएम अरुण साव ने की 45 लाख रुपए की घोषणा।

लोरमी– ग्राम झाफल आयोजित राजपूत क्षत्रिय समाज के शपथ ग्रहण समारोह में अरुण साव शामिल हुए। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए समाज की बेहतरी के लिए एकजुट होकर कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर समाज सेवा में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय योगदान देने वाले वरिष्ठजनों का सम्मान किया, जिससे नई पीढ़ी को सामाजिक कार्यों से प्रेरणा मिलेगी।
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि लगभग 40 वर्षों के बाद राजपूत समाज को नया नेतृत्व मिला है, जो समाज के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि समाज संगठित रहेगा तो सम्मान और पहचान दोनों बढ़ेंगी। समाज के लिए किया गया कार्य प्रेरणादायी होता है। उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनके नए दायित्व के लिए बधाई और उज्जवल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी।

श्री साव ने कहा कि नव पदाधिकारियों ने देश, धर्म, संस्कृति के साथ समाज सेवा की शपथ ली है। उन्होंने झाफल में सामाजिक भवन निर्माण के लिए 25 लाख रुपए की घोषणा की। साथ ही राजपूत युवा मोर्चा द्वारा किए जा रहे रचनात्मक और सेवा कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि युवा आगे बढ़ेंगे तो समाज भी प्रगति करेगा। लोरमी में राजपूत समाज को भूमि आवंटन के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

राजपूत क्षत्रिय समाज के इन नवनियुक्त पदाधिकारियों ने ली शपथ-राजपूत क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ समाजसेवी कपिल सिंह जी की संरक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं झाफल में अध्यक्ष भीषम सिंह राजपूत , उपाध्यक्ष जय सिंह राजपूत, रामनिवास सिंह फौजी, लोकेंद्र सिंह राजपूत, अर्जुन नरोत्तम सिंह, चैतराम सिंह राजपूत , कृष्णाकुमार राजपूत , सचिव गिरवर सिंह राजपूत , सह सचिव जयजय राम, अशोक सिंह फोजी , कोषाध्यक्ष भोलाराम राजपूत , सह कोषाध्यक्ष चन्द्रकुमार सिंह , महामंत्री के पद सी एस राजपूत , रामावतार सिंह राजपूत, तीतरा सिंह राजपूत , जेठू सिंह राजपूत , विधि प्रमुख दिनेश सिंह , चन्द्रसेन सिंह , संगठन मंत्री चंद्रहाश सिंह , हीरा सिंह , घजेंद्र सिंह , पालेश्वर सिंह , कोमल सिंह अरविन्द सिंह , भगवान सिंह , सलाहकार दामोदर सिंह , रवि सिंह , श्याम सिंह , नरेन्द्र सिंह , उलटाम सिंह , गूंजाम सिंह , मिडिया प्रभारी सालिक सिंह , ओमकार सिंह , सूचना प्रभारी सुरेश सिंह ने शपथ ग्रहण की।

शपथ ग्रहण समारोह में जनपद अध्यक्ष वर्षा विक्रम सिंह, पूर्व अध्यक्ष कपिल सिंह राजपूत , कृष्ण सिंह परमार , दामोदर सिंह राजपूत , दिलीप सिंह राजपूत , संजय सिंह राजपूत , कोमल सिंह राजपूत , नामदास राजपूत , राम प्रसाद सिंह राजपूत , सुरेश सिंह राजपूत , सरस्वती देवी , अंजनी ठाकुर , राकेश सिंह राजपूत , नव नियुक्त अध्यक्ष भीषम सिंह राजपूत ,डॉ रामवतार राजपूत , तीतरा सिंह राजपूत , अर्जुन राजपूत , नगर पालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा , संजय सिंह, धनीराम यादव , महाजन जायसवाल , प्रदीप मिश्रा , रवि शर्मा दिनेश साहू , राजेंद्र साहू , संतोष साहू , सुशील यादव , उदय जायसवाल , महेंद्र खत्री, पवन गुप्ता , राम निवास राठौर , लोकेंद्र सिंह राजपूत , घनेंद्र सिंह राजपूत , सामाजिक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, एवं सामाजिक गण उपस्थित रहे।
प्राथमिक शाला भवन का होगा निर्माण, 7.50 लाख रुपए में बनेगा पक्का नाली : उप मुख्यमंत्री अरुण साव

लोरमी– उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज ग्राम पथरताल में बड़े तालाब से रहन नदी तक पक्का नाली निर्माण के लिए 7 लाख 50 हजार रुपए की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम में प्राथमिक शाला भवन निर्माण के लिए शीघ्र प्रस्ताव भेजे जाने की जानकारी दी, जिससे ग्रामीणों और विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।



गौरतलब है कि उप मुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक श्री साव ग्राम पथरताल में आयोजित गुरु बाबा घासीदास के जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने बाबा घासीदास एवं जोड़ा जैत खाम की पूजा अर्चना कर ग्रामीणों को संबोधित किया।

श्री साव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु बाबा घासीदास के बताए सत्य, अहिंसा और मानवता के संदेश आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि बाबा जी का जीवन हमें सत्य के मार्ग पर चलकर भेदभाव से ऊपर उठने और सेवा भाव के साथ समाज को सकारात्मक दिशा देने की सीख देता है।

कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष वर्षा विक्रम सिंह , जिला पंचायत उपाध्यक्ष शांति देवचरण भास्कर , जिला पंचायत सदस्य कुंती उदय जायसवाल , सरपंच दुर्गा सरोज डाहिरे,धनीराम यादव , उदय जायसवाल , दिनेश साहू , प्रदीप मिश्रा , दिनेश कश्यप , जनपद सदस्य सुरजीत भार्गव , विनय साहू , गुरमीत सलूजा, नगर पालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा , राजेंद्र साहू , भवानी शंकर साहू, हीरा साहू , उत्तम साहू, संदीप सोनी , रामनिहोरा कश्यप , छत्तू कश्यप , ललित राजपूत , बाबूराम साहू , दयालदास डाहिरे प्रदीप साहू , धीरज जायसवाल , जगजीत साहू , सुनीता राजकुमार आहिरे , मोहन लाल डाहिरे ,श्यामा लाल डाहिरे, साधना आहिरे, लखन लाल भास्कर , गणेश राम आहिरे, सेवन आहिरे, भागवत आहिरे सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कोदवाबानी में शहीद वीरनारायण सिंह जी के बलिदान को किया नमन
कोदवाबानी और मुंगेली शहर में बनेगा गोंडवाना समाज का भवन, डिप्टी सीएम अरुण साव ने की 45 लाख रुपए की घोषणा
मुंगेली। उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज मुंगेली जिले के जयनगरपारा कोदवाबानी में स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीरनारायण सिंह जी के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने शहीद वीरनारायण सिंह जी के अदम्य साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति को नमन किया। उन्होंने कहा कि शहीद वीरनारायण सिंह जी का जीवन अन्याय के विरुद्ध संघर्ष, स्वाभिमान और समाज के हित में समर्पण की प्रेरणा देता है। उनका बलिदान हमें सदैव देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का स्मरण कराता रहेगा।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। इस समाज ने अपनी संस्कृति और परंपराओं की रक्षा के लिए हर दौर में संघर्ष किया है। बिरसा मुंडा से लेकर शहीद वीरनारायण सिंह तक अनेक वीर सपूतों ने समाज और देश का मान बढ़ाया। शहीद वीरनारायण सिंह जी और उनके परिवार ने अंग्रेजों के अत्याचारों के विरुद्ध संघर्ष करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने 1857 में देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर किए।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कोदवाबानी में गोंडवाना समाज के भवन के लिए 20 लाख रुपए तथा मुंगेली में समाज भवन के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार आदिवासी समाज की तरक्की और बेहतरी के लिए निरंतर कार्य कर रही है। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। आदि ग्राम उत्कर्ष योजना, जनमन योजना जैसी योजनाओं से गांवों का विकास किया जा रहा है। सड़कों, बिजली और पेयजल की सुविधाओं का विस्तार किया गया है। साथ ही पिछले दिनों विशेष पिछड़ी जनजाति क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत करने के लिए 57 एंबुलेंस भी रवाना की गई है। विष्णु सरकार आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

इस कार्यक्रम में सर्व आदिवासी समाज युवा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष पोर्ते, केंद्रीय गोंड महासभा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र मरावी सुरेंद्र सोरी, उत्तम ध्रुव , जिगेश्वर ध्रुव, नोहर केसर , शैलेन्द्र ध्रुव , धर्मेंद्र मरकाम , गुलाब मंडावी , मंतराम ध्रुव , गिरीश ध्रुव , मनहरन सिंह पोर्ते , नोहर केसर , मंजू केसर , रमेश केसर , गिरीश शुक्ला , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय , भाजपा जिला अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी , देवचरण भास्कर , उमाशंकर साहू , डॉ उदय जायसवाल , पवन पांडेय , राजीव श्रीवास , रितेश भारतद्वाज , राज साहू , सरपंच दीपिका विकास , महेंद्र खत्री , रवि शर्मा, संतोष साहू, , संगीता कन्हैया जायसवाल , सामाजिक पदाधिकारी एवं सामाजिक जन उपस्थित रहे।



