आदिवासी सम्मेलन में शामिल हुये अमरजीत भगत,शिशुपाल सोरी

हरिपथ न्यूज मुंगेली-लोरमी ब्लाक के ग्राम कोतरी में सर्व आदिवासी समाज द्वारा आयोजित “बुढ़ादेव स्थापना महापूजन एवं आदिवासी सम्मेलन” कार्यक्रम में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत उनकी धर्म पत्नी कौशिल्या भगत एवं संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी के साथ सम्मिलित हुए।
18 फरवरी को मुख्य अतिथि अमरजीत भगत ने कहा कि ने कहा, देश के संविधान में जनजातीय समुदायों के अधिकारों की रक्षा के लिए कई प्रावधान किए गए हैं. संविधान की 5वीं और 6वीं अनुसूची में अनुसूचित और जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन तथा नियंत्रण की बात कही गई है।
शिशुपाल सोरी ने कहा कि सभी आदिवासियों को अपने अधिकार के प्रति जागरूक होना होगा. आपकी एकजुटता और अधिकारों के प्रति जागरूक होना ही आपकी शक्ति है.आदिवासी समुदाय से कहा कि ब्रिटिश शासन के अत्याचारों के खिलाफ जनजातीय समुदाय के हजारों महिलाओं, पुरूषों और बच्चों ने बड़ी संख्या में संघर्ष किया. स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने वाले छत्तीसगढ़ के ऐसे वीर गुण्डाधुर, शहीद वीर नारायण सिंह जैसे वीरों के जीवनी और उनके संघर्षों से युवाओं को परिचित कराएं और अपने अधिकारों के प्रति संघर्ष करने की प्रेरणा दें।
जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी चन्द्राकर ने कहा भारत सरकार द्वारा बिरसा मुण्डा के जन्मदिवस को ‘‘जनजाति गौरव दिवस’’ के रूप में मनाने के निर्णय को भी आदिवासी समुदाय के लिए गौरवशाली बताया।
कांगेस जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने कहा कि आदिवासी समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। छत्तीसगढ़ के धरती में आदिवासी शहीद वीर नारायण सिंह जैसे वीर पुरुष की गाथा सभी के लिये प्रेरणादायक है।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के गोंडी समुदाय द्वारा आकर्षक नृत्य-गीत प्रस्तुत किया गया एवं आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर हेलीपेड में शोभा कश्यप, अरुण कुलमित्र, विद्यानन्द चंद्राकर, तोषण साहू, गुड्डा धुव्र, रामेश्वर निर्मलकर, नरेंद्र साहू, सोना साहू, मनोज कश्यप,सहित अन्य ने स्वागत किये।

