बेरोजगारी भत्ता योजना: प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से 09 युवाओं को मिली नौकरी

हरिपथ ◆ मुंगेली ◆ 16 जून राज्य शासन की महत्वाकांक्षी बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से जिले के 09 बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया। इससे इन युवाओं के चेहरे में मुस्कान आ गई। कलेक्टर राहुल देव और जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में इन युवाओं को नियोजन प्रमाण प्रपत्र प्रदान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर और जिला पंचायत अध्यक्ष ने युवाओं से बातचीत भी की। इस दौरान युवाओं ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उन्हें रोजगार मिलने से घर और परिवार के बीच खुशी का माहौल है। लोरमी के आनंद कुमार ने बताया कि प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से उन्हे नवा रायपुर अटल नगर में सिक्योरिटी गार्ड का जॉब मिला है। वह इससे काफी खुश है। रोजगार मिलने से कार्य स्थल के साथ-साथ उन्हें घर-परिवार में सम्मान मिल रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया। श्रीमती मेघा ने बताया कि उनकी शादी हो गई है। वह प्लेसमेंट के माध्यम से निजी कम्पनी में कार्य कर रही है। इससे पूरा घर परिवार खुश है। इसी तरह अन्य युवाओं ने भी अपने अनुभव साझा किए।
कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता, मेहनत और लगन जरूरी – कलेक्टर प्लेसमेंट कैम्प में चयनित युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कलेक्टर ने कहा कि कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता। किसी भी कार्य को करने के लिए मेहतन और लगन जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि आपके पास क्षमता है, तो आगे बढ़ने का रास्ता अपने आप मिलता जायेगा। उन्होंने युवाओं को मन लगाकर कार्य को करने की समझाइश दी। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले में बेरोजगारी भत्ता योजना का बेहतर क्रियान्वयन किया जा है। योजना के तहत युवाओं को कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इसके अलावा बेरोजगार युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने जिला प्रशासन द्वारा आकांक्षा प्लेटफार्म भी संचालित है। जिसके माध्यम से अब तक करीब 850 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है।
युवाओं को रोजगार से जोड़ने की जा रही पहल सराहनीय – जिला पंचायत अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष
चंद्राकर ने कहा कि मुख्यंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप जिले में कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में युवाओं को रोजगार से जोड़ने की जा रही सराहनीय पहल की जा रही है। रोजगार से जुड़ने से युवा व उनके परिवार काफी खुश हो रही है। उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मेहनत और लगन के साथ कार्य करेंगे, तो सफल जरूर होंगे। घर में बैठने से समस्या का हल नहीं होता। काम करने व दो पैसा कमाने से घर व समाज में सम्मान जरूर मिलता है और सम्मान को पाने के लिए हर कोई मेहनत करता है।

इन युवाओं को मिला रोजगार जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता योजना के पात्र हितग्राहियों को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने विगत दिनों प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें मुंगेली जिले के 09 युवाओं को निजी नियोक्ताओं द्वारा विभिन्न रोजगार के लिए चयनित किया गया हैं। इनमें मेघा, रूप प्रकाश, रूखमणी, तुलेश, राधेश्याम, सूरज, आनंद, आशा और महेश का नाम शामिल है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।