आस्थाउत्सवकथाछत्तीसगढ़न्यूजबेलगहनालोकार्पण

स्वामी शिवानन्द ने बरपाली के नन्देश्वर आश्रम में रामकुटी भवन का किया लोकार्पण…

हरिपथबेलगहना-ग्राम बरपाली के नंदेश्वर आश्रम में  मोक्षदा एकादशी एवं गीता जयंती की पावन पर्व में आयोजित दो दिवसीय संत भगवंत दर्शन मेला में स्वामी शिवानंद का पदार्पण हुआ। स्वामी जी के द्वारा नवनिर्मित रामकुटी का लोकार्पण किया गया।

जिसमें श्री सिद्ध बाबा आश्रम बेलगहना के सदगुरु स्वामी सदानंद महाराज के शिष्य शिवानंद महाराज का मंगलमय पदार्पण हुआl विगत दस वर्षो से चली आ रही सत्संग मेला का आयोजन स्वामी शिवानंद महाराज जी की सानिध्य में किया जा रहा है ।

यह स्थान ब्रह्मलीन  स्वामी सदानंद महाराज का तपो स्थली रहा है। मूल रूप से श्री सिद्ध बाबा आश्रम बेलगहना से जुड़े स्वामी सदानंद महाराज ऐसे संत रहे, जिन्होंने आदिवासी अंचल खासकर गौरेला पेंड्रा, मरवाही केंदा,रतनपुर, बेलगहना क्षेत्र में सनातन हिन्दु धर्म की ध्वज लहराई।

गुरु परंपरा को स्वामी  शिवानंद महाराज मर्यादानुरूप धर्म ध्वज को निरंतर फहराते हुए तिथि अनुसार सभी आश्रमो में सत्संग मेला का आयोजन किया जा रहा है, पूज्य श्री के आगमन पर क्षेत्रीय यदुवंशियों के द्वारा राऊत नाचा करते हुए स्वागत सत्कार कर आरती वंदन किया गया।

ग्रामीणों के द्वारा बताया गया यह आश्रम अति ही स्मरणीय एवम महापुरुषों की तपो भूमि है l यहां आज भी भाग्यवानो को तेज प्रकाश का दीप आश्रम से निकलते हुए दिखाई देता हैं l यहां एक प्राचीन तालाब है जहां खुदाई पर अनेक देवताओं की मूर्ति प्राप्त हुई है क्षेत्रीय समितियों के द्वारा मड़ई मेला का आयोजन भी भव्य रूप से किया जाता है l पूज्य स्वामी जी अपने उदबोधन में सभी श्रद्धालु भक्तो को संदेश दिए की मानव शरीर बहुत ही दुर्लभ है केवल भगवान की भक्ति के लिऐ यह शरीर मिला है इसे व्यर्थ न जाने दे।

कार्यक्रम पश्चात श्रद्धालु भक्त मेले का भी आनंद उठाए आश्रम परिसर पर भव्य भंडारा का भी आयोजन के साथ संगीत के साधकों ने भजन प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध किए ,जिसमे नंदेश्वर आश्रम समिति ,सेवा समिति ,ग्रामवासी , पंचायत ,पुलिस प्रशासन  के लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!