लोरमी को नगरपालिका, गोडखामही को नगर पंचायत,खुड़िया को राजस्व ग्राम , इनडोर स्टेडियम , डिंडौरी को उपतहसील बनाने सहित 14 प्रमुख सौगात की सीएम भुपेश ने दिये……

हरिपथ ||लोरमी|| 8 मई को ग्राम खुड़िया में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लोरमी को नगरपालिका एवं खुड़िया को राजस्व ग्राम, गोडखामही को नगर पंचायत, डिंडौरी को उपतहसील , डिंडौरी से नवगांव दयाली तक पक्की सड़क, खुड़िया में रिसार्ट एवं पर्यटन के लिये विकसित किया जायेगा। नगर में 1 करोड़ की लागत से की सौगात दिए। नवरंगपुर में 33केव्ही विद्युत सबस्टेशन, एटीआर से विस्थापित पांच ग्राम को 20-20 लाख मिलेगा, लोरमी में उद्यान के लिये 1 करोड़, दस देवगुड़ी के उन्नयन के लिये 50 लाख , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड बैंक की स्थापना, ग्राम रबेली के मनियारी नदी में पुल निर्माण, एटीआर क्षेत्र में मोबाईल टावर लगाने की मुहिम मुख्य रूप से घोषणा किये।

इससे पहले क्षेत्र के वनाँचल ग्राम खुड़िया में जैविविधता पार्क में भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की प्रतिमा पर मल्यापर्ण किया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राम खुड़िया के जैविविधता पार्क यहाँ अलग अलग लोककल्याण के 7 विभागों के स्टॉल लागये गये उनसे रूबरू हुये। वनाचंल क्षेत्र मे निवासरत विशेष पिछडी जनजाति बैगा समुदाय के नर्तक दल ग्राम खुड़िया में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अपनी पारम्परिक लोकगीत और नृत्य से स्वागत किया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सर्व प्रथम कार्यक्रम स्थल में छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना और पूजा अर्चना कर, पहुचें मंच पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुडिया स्थित दस महाविद्या मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के खुशहाली और समृद्धि के लिए की कामना किये।

ग्राम खुड़िया में मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सबसे पहले ग्राम खुड़िया को राजस्व ग्राम बनाने की सौगात दिए। उसके ग्रामीणों से रूबरू हुये। कुर्मी समाज द्वारा ग्राम कोतरी महाविद्यालय का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर करने का आग्रह किया गया,जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल इसके लिए सहमति प्रदान किये।


मिली सौगात लोकार्पण शिलान्यास 13 करोड़ 71 लाख 54 हजार के विकास कार्यों का किया लोकार्पण व भूमिपूजन किये। भेंट मुलाकात के दौरान ग्राम खुड़िया में 13 करोड़ 71 लाख 54 हजार के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया ।जिसमें 1 करोड़ 20 लाख 33 हजार रूपए के 02 कार्यों का लोकार्पण और 12 करोड़ 51 लाख 21 हजार रूपए के 19 कार्यों का भूमिपूजन किया । जिन विकास कार्यों का भूमिपूजन हुआ उनमें 2 करोड़ 79 लाख 05 हजार रूपए की लागत से ग्राम डिंडौरी से नवागांव दयाली मार्ग लम्बाई 1 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 1 करोड़ 57 लाख 99 हजार रूपए की लागत से जिले में संचालित अनुसूचित जाति-जनजाति, छात्रावास-आश्रमों में अनुरक्षण-जीर्णोद्धार, लघु निर्माण रंगाई-पुताई (गोबर पेंट) के कुल 24 कार्य, 78.74 लाख रूपए की लागत से ग्राम बिजराकापाखुर्द से कुदूरताल मार्ग लम्बाई 5.05 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 76.06 लाख रूपए की लागत से टी 2 से पथर्री लम्बाई 5 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 75 लाख रूपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरमपुर का निर्माण कार्य, 66.53 लाख रूपए की लागत से ग्राम बघर्रा से कोदवामहंत लम्बाई 4.32 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 64.15 लाख रूपए की लागत से एल 087 से भूतकछार 4.23 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 60.86 लाख रूपए की लागत से एल 069 अमलीडीह से कोईलारी 3.05 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 58.12 लाख रूपए की लागत से टी 9 से बुधवारा 3.06 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 54.76 लाख रूपए की लागत से ग्राम कोदवामहंत से कोसाबाड़ी 2.947 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 46.92 लाख रूपए की लागत से एल 029 खेकतरा से नथेलापारा 2.37 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 44.36 लाख रूपए की लागत से ग्राम कुदूरताल से पथरताल 2.34 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 37.00 लाख रूपए की लागत से अग्रसेन वार्ड लोरमी में शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का निर्माण कार्य, 33.45 लाख रूपए की लागत से रंगियापारा से परदेशीकापा 2.005 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 29.60 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोरमी में हमर लैब निर्माण कार्य, 29.30 लाख रूपए की लागत से एल 087 से करूहानार 1.71 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 26.60 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोरमी में ब्लड बैंक निर्माण कार्य, 16.36 लाख रूपए की लागत से ग्राम डिण्डौरी में शासकीय आयुर्वेद औषधालय निर्माण कार्य और 16.36 लाख रूपए की लागत से ग्राम कोदवामहंत में शासकीय आयुर्वेद औषधालय निर्माण कार्य शामिल है। इसी तरह 92.60 लाख रूपए की लागत से शासकीय राजीव गांधी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय लोरमी में अतिरिक्त कक्ष निर्माण और 27.73 लाख रूपए की लागत से ग्राम अखरार में उपस्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया।

भेंट मुलाकात में कौशल जयसवाल ने कहा धान बेच कर सभी पैसे को संचित कर रखा है। अंजू ने कहा 35 किलों चावल, नमक 1 किलों, शक्कर, लेती हुं, मिट्टी तेल और रसोई गैस महंगा इसलिए नहीं लेती। दुर्गा साहू ने बताया कि उसके ग्राम तिलकपुर से, राशन मिलने मे कोई दिक्कत नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा बायोमेट्रिक्स सिस्टम में कोई दिक्कत तो नहीं है, दुर्गा मोतीलाल कश्यप, डेढ़ लाख का गोबर बेचा। पीएससी हाट बाजार क्लिनिक, ब्लड प्रेशर का महिला ने कराया इलाज, फ्री में होता है इलाज, मुख्यमंत्री ने कहा गांव में भी बताओ… ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ ले सके। गंगा निषाद, 10 लोगों महिला समुह, वर्मी कंपोस्ट बनाये। भगवती बाई , सुपोषण योजना से मिला लाभ, साहिल वर्मा, सेजैस से, 12th का स्टूडेंट, 80 पर्सेन्ट आने की का स्टुडेंट का दावा। रघुवीर साहू ने श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोलने के लिए दिया धन्यवाद, कहा बहुत ज्यादा फायदा मिल रहा है, आधे दाम मे मिल रही है दवाई उपलब्ध हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, पिता के पास जाति प्रमाण पत्र तो, नवजात शिशु को भी दिया जा रहा है। प्रमाण पत्र मुस्कान 12 की स्टुडेंट, कॉलेज लोरमी में 30 किलोमीटर पड़ जाता है, मुस्कान ने किया निवेदन कॉलेज के लिए, आसपास के क्षेत्र में कालेज खोलने की मांग किये। शंकर पटेल ने बताया 6 साल कैंसर से पीड़ित, मुख्यमंत्री ने इलाज का खर्च देने का आश्वासन दिये।


मुख्यमंत्री को किसान के घर पारंपरिक छत्तीसगढ़िया भोजन और व्यंजन परोसा गया। कांसे की थाली में परोसे गए भोजन में रोटी, दाल, चांवल, मशरूम , खट्टे दही में बनी जिमि कांदा , आलू गोभी बैगन, चेंच भाजी, चुनचुनिया भाजी, गलका, आम की चटनी, सलाद, आचार, पापड़ और अंत में खीर मुख्यमंत्री ने ग्रहण किया। मुख्यमंत्री को खीर का स्वाद खूब भाया और सराहना किये। मुख्यमंत्री ने विश्राम गृह में 28 सामाजिक सँगठनो से मुलाकात कर उनको भवन के लिये राशि भी दिये। इस अवसर पर तखतपुर विधायक रश्मि सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर,जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस,सीमा वर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

भेंट मुलाकात कार्यक्रम के मंच में जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, बैजनाथ चंद्राकर, विधायक तखतपुर रेशमी आशीष सिंह, राजेन्द्र तिवारी, प्रमोद नायक, बिलासपुर संभागायुक्त संजय अलंग उपस्थित सागर सिंह बैस सहित अन्य उपस्थित रहे। विश्राम गृह में सीएम को नगर पंचायत अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला एव उपाध्यक्ष सहित पार्षदों ने नगर के पार्षदों ने धन्यवाद ज्ञापित किये।




