लोरमी
प्रतिबंधित महुआ शराब के साथ धरा गया आरोपी के खिलाफ पुलिस ने किया कार्यवाही…

हरिपथ ◆ लोरमी◆ 2 सितम्बर पुलिस ग्राम परसवारा के आश्रित ग्राम शिकारी डेरा में पुलिस एक आरोपी से प्रतिबंधित महुआ कच्ची शराब के खिलाफ कार्यवाही किया।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को मुखबीर की सूचना पर आरोपी मनोज शिकारी पिता मुन्ना शिकारी उम्र 24 साल साकिन परसवारा शिकारी डेरा के गांव में दबिश देकर कब्जे से 04 लीटर हाथ भठ्ठी कच्ची महुआ शराब जप्त कर धारा 34(1)क आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। इसीकार सर्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते आरोपी रमेश कुर्रे, जगत राजपूत एवं उंजू टॉन्डे के विरुद्ध धारा 36(च) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई।
