लोरमी

कांगेस के होली मिलन में गिरीश देवांगन, अटल श्रीवास्तव ने दिखाया छत्तीसगढ़ीया अंदाज ..

हरिपथ न्यूजलोरमी ●● 16 मार्च नगर के रानीगांव स्थित हरिशोभा वाटिका में कांग्रेस पार्टी के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन और पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव बतौर अतिथि शामिल हुये।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये गिरीश देवांगन ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे आप सबके बीच आने का मौका मिला है यह आयोजन कार्यकर्ताओ का है कांग्रेस कार्यकर्ताओ की पार्टी है इसमें सभी वर्ग के लोग शामिल होते है ,आज प्रदेश में जो भूपेश की सरकार है, वह कार्यकर्ताओ के बदौलत ही है। आज होली मिलन समारोह में हमे संकल्प लेना चाहिये कि मुंगेली जिले के दोनो विधानसभा जीतने के लिये पूरी ताकत से काम करेंगे।

अटल श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश में हमसबकों पहली बार एहसास हुआ है कि छग में छत्तीसगढ़िया सरकार है। उन्होने कहा हमारे मुख्यमंत्री ने सभी को कुछ न कुछ उपहार बजट मे दिया है। छग में चलायी जा रही जनहीतकारी योजनाओ से पूरे देश में हमको पहचान मिली है श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आने वाले समय में हम प्रदेश में दोबारा भूपेश सरकार बनाने के लिये कमर कस लेनी है आपसी मनमुटाव को भुलकर आने वाले कल के लिये काम करना है।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने कहा कि हमारे कांग्रेस परिवार से लोग दिल से जुड़ते है जब हम विपक्ष में थे तो इन्ही कार्यकर्ताओ के बदौलत हमने सत्ता पाई है और सत्ता आने के बाद साढ़े चार साल तक इन्ही कार्यकर्ताओ के बदौलत शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ के संचालन में सहयोग मिला है और आगे इन्ही कार्यकर्ताओ के बदौलत हम प्रदेश में दूसरी बार सरकार बनायेंगे।

कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता नीतेश पाठक ने तथा आभार किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष शोभा कश्यप ने किया। इस अवसर पर जिला संगठन जिला प्रभारी सीमा वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी चंद्राकर, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मायारानी सिंह, अनिल दास, घनश्याम जोशी, राकेश तिवारी, जवाहर साहू, लखन कश्यप, विद्यानंद चंद्राकर, खूशबू वैष्णव जागेश्वरी वर्मा, मंजू शर्मा, ललिता सोनी, सविता पाठक, हेमिन मंगेशकर, सगीरा खान, नरेश पाटले, पुरूषोत्तम मार्काे, सुनील मिश्रा, सुखनंदन घुमसरे, पिंटू पात्रे, रामनिहोरा कश्यप, रामश्वरूप श्याम, अरूण कुलमित्र, थानू बघेल, सालिक बंजारे, सोहन डड़सेना, मुन्ना धु्रव, उत्तम धु्रव, परमेश्वर गुप्ता, सोहन वर्मा, जाकिर हुसैन, खेमसिंह, संतोष जायसवाल, सलमान अली, देवी जायसवाल, नागेश गुप्ता, हितेश पाण्डेय, भावेश शर्मा, अलख जायसवाल, आकाश वैष्णव, मुकेश कश्यप, मिंशु मसीह, मोनू जायसवाल, बजरंग बंजारा, सनत टोंडे, प्रमोद टोंडे आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम में छग कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अंचल की अनुशंसा पर मोहनपुर के पूर्व सरपंच कमलेश्वर जोशी को अनुसूचित जाति विभाग का लोरमी ब्लाक अध्यक्ष एवं संग्राम भास्कर को डिंडौरी ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

error: Content is protected !!