अवैध शराबआबकारीन्यूजपुलिसबिलासपुर

पुलिस ने बाईक सहित 30 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार..

हरिपथबिलासपुर,2 अगस्त  पचपेड़ी क्षेत्र में बाईक सहित 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी अजय पोर्ते पिता चंद्रभान पोर्ते उम्र 24 वर्ष साकिन बेल्हा थाना पचपेड़ी को गिरफ्तार किया गया।


पुलिस ने मामले का संक्षिप्त विवरण बताया कि पेट्रोलिंग के मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति अपने मोटरसाइकिल से अवैध महुआ शराब ग्राम बेल्हा से सुकूलकारी पचपेड़ी की ओर ला रहा है उक्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिसके पालन में सुकुलकारी आंगनवाड़ी के पास मौके पर पहुंचा , एक मोटरसाइकिल में एक व्यक्ति आया , जिसका नाम पूछने पर अपना नाम अजय पोर्ते बताया उसकी कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुवा शराब तथा एक नग मोटरसाइकिल को जप्त किया गया आरोपी अजय पोर्ते पिता चंद्रभान उम्र 24 वर्ष साकिन बेल्हा थाना पचपेड़ी को थाना पचपेड़ी, जिला बिलासपुर को अप.क्र.189/2025, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत 2 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायालय  को पेश किया गया है।

उक्त मामले में पुलिस अधीक्ष रजनेश सिंह (भापुसे)द्वार चेतना विरुद्ध नशा तथा प्रहार अभियान के तहत में थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर जिले में हो रही अवैध शराब पर अंकूश लगाने एवं अवैध करोबार करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया हैजिसके परिपालन में क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब बिक्रि के रोकथाम तथा आरोपियों के धरपकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक( ग्रामीण) बिलासपुर  अर्चना झा एवं एसडीओपी मस्तूरी लालचंद मोहल्ले के मार्ग दर्शन मिलने पर थाना प्रभारी पचपेड़ी श्रवण कुमार द्वारा टीम बनाकर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्रवण कुमार, ओंकार बंजारे , आरक्षक नरसिंह राज, दिल हरण पैकरा, गजपाल जांगड़े सामिल रहे।

error: Content is protected !!