प्रदेश व्यापी सात सूत्रीय मांग को लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ द्वारा 8 सितंबर को मंत्रालय का घेराव!
हरिपथ ◆ रायपुर/ लोरमी/मुंगेली 7 सितंबर छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ कर्मचारी संघ पंजीयन क्रमांक 6472 के प्रांतीय आह्वान पर 07 सूत्रीय मांगों को लेकर 8 सितंबर को जिले के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मंत्रालय का घेराव कार्यक्रम में शामिल होंगे।
संघ के प्रांतीय सचिव व मुंगेली जिला अध्यक्ष कामता प्रसाद साहू द्वारा बताया गया कि प्रथम चरण में 22 अगस्त को जिला स्तर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं रैली के निकालकर मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को कलेक्टर मुंगेली के माध्यम ज्ञापन देकर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षण कराया गया था, लेकिन उन मांगों पर कोई निराकरण नहीं होने के कारण द्वितीय चरण में छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में मंत्रालय घेराव करेंगे।
07 सूत्रीय मांगों में कलेक्टर दर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का नियमितिकरण, कार्य भारित कर्मचारियों को समयमान वेतनमान प्रदान करने, चतुर्थ श्रेणी संवर्ग का ग्रेड वेतन में बढ़ोतरी करने, कार्यभारित कर्मचारियों को नियमित स्थापना में सिविलियन करने , चतुर्थ श्रेणी से सहायक ग्रेड 3 के पद पर पदोन्नति करने, आदिम जाति कल्याण विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सहायक अधीक्षक का पद स्वीकृत करते हुए पदोन्नति करने बाबत् एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन स्कूलों में सहायक ग्रेड 3 का स्वीकृति कर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पदोन्नति करने आदि मांगे शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रदेश व्यापी आंदोलन में भाग लेने प्रदेश के प्रत्येक ब्लाक सहित ग्रामीण अंचल से सामिल होने आहवान किया गया है।