मुंगेली

हरियाणा के कृषक ग्राम पुरान के किसान से खेत को रेगहा ( किराया) लेकर पहले खेती किये फिर आरोपियों ने अनुबंधित रकम नही देते हुये, पीड़ित किसान के साथ धोखाधड़ी कर ट्रेक्टर,बाईक सहित कृषि यंत्र को साथ लेकर फरार हो गये, पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया..

हरिपथ न्यूजमुंगेली– 5 अप्रेल को ग्राम पुरान के किसान आलोक सिंह पिता राजललन सिंह निवासी पुरान ने थाने रिपोर्ट दर्ज कराया कि हरियाणा रोहतक के कुछ लोगो के द्वारा उनके लगभग सौ एकड खेत को पहले रेगहा (किराया) अनुबंध कर खेत मे पांच साल के लिये अनुबंधित रकम को नही देने एव कृषि उपकरण ट्रेक्टर सहित अन्य सामान को लेकर फरार होने का शिकायत किया है। मामले की गम्भीरता को देखते हुये प्राथी की रिपोर्ट पर उक्त लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस विवेचना में जुट गयी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्राथी के शिकायत में आरोपी 1. राकेश दलाल पिता धर्म सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम एवं पोस्ट चिडी थाना लाखन माजरा तहसील रोहतक जिला रोहतक हरियाणा 2. सतबीर सिंह हुड्डा उम्र 55 वर्ष पिता श्रीराम जाति जाट निवी ग्राम व पोस्ट बडोता, थाना गोहाना तहसील गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा 3. सुभाष सिंह दलाल उम्र 44 वर्ष पिता जलजीत सिंह जाति जाट निवासी ग्राम एवं पोस्ट चिडी थाना लाखनमाजरा, तहसील रोहतक, जिला रोहतक हरियाणा 4. राकेश दलाल उम्र 40 वर्ष पिता बलराज सिंह जाति जाट निवासी ग्राम एवं पोस्ट चिडी थाना लाखनमाजरा तहसील रोहतक जिला रोहतक हरियाणा को अपनी जमीन एवं ट्रेक्टर ,रोटोवेटर ,नागर,ट्राली एवं क्राप्टन का 10 एचपी का मोटर पंप ,7 नास का सांगरिया स्प्रे मशिन एवं मोसा0 प्लेटिना बजाज को लिखित एवं मौखिक अनुबंध के आधार पर खेती हेतु दी थी जिसे उक्त व्यक्तियो के द्वारा वापस ना कर एवं अनुबंध के अनुसार पैसा भी नही देकर धोखाधडी एवं गबन किया गया।

प्राथी के लिखित शिकायत पर थाना प्रभारी थाना सिटी कोतवाली मुंगेली ने धोखाधडी कर फसल का रकम तथा उपकरण चोरी कर फरार करने पर तत्काल पुलिस ने प्राथी आलोक सिंह पिता राजललन निवासी ग्राम पुरान के परिवार की शामील सरीक कास्तकारी भूमि मौजा पुरान प0ह0न0 50 रा0नि0मं0 एवं तहसील मुंगेली, जिला मुंगेली में स्थित है जिसमें से लगभग 100एकड कृषि भूमि को 1. राकेश दलाल पिता धर्म सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम एवं पोस्ट चिडी थाना लाखन माजरा तहसील रोहतक जिला रोहतक हरियाणा 2. सतबीर सिंह हुड्डा उम्र 55 वर्ष पिता श्रीराम जाति जाट निवी ग्राम व पोस्ट बडोता, थाना गोहाना तहसील गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा 3. सुभाष सिंह दलाल उम्र 44 वर्ष पिता जलजीत सिंह जाति जाट निवासी ग्राम एवं पोस्ट चिडी थाना लाखनमाजरा, तहसील रोहतक, जिला रोहतक हरियाणा 4. राकेश दलाल उम्र 40 वर्ष पिता बलराज सिंह जाति जाट निवासी ग्राम एवं पोस्ट चिडी थाना लाखनमाजरा तहसील रोहतक जिला रोहतक हरियाणा वालो से वर्ष 2017 से 2021 तक कृषि कार्य हेतु 13लाख 50 हजार में प्रति वर्ष की दर से रेग पर रेगनामा लिखाकर लक्ष्मीकांत परिहार एवं राजललन सिंह परिहार द्वारा दिया गया था।

उपरोक्त व्यक्तियो ने रेगनामा निष्पादित करने के पश्चात आपस में 25 25 एकड भूमि बांट लिया था तथा वे उस पर पृथक पृथक खेती किसानी कर गन्ने की पैदावार करते रहे। उपरोक्त व्यक्तियो में से सतबीर सिंह हुड्डा कैंसर से मृत्यू हो जाने पर उसका पुत्र भूपेन्द्र सिंह हुड्डा तथा उसकी पत्नी द्वारा अपने हिस्से की 25 एकड भूमि पर खेती कार्य कर गन्ने की पैदावार की जाती रही। आरोप है,कि वर्तमान में राकेश दलाल पिता धर्मसिंह अपने एवं राकेश दलाल पिता बलराज सिंह के हिस्से की 50 एकड जमीन पर गन्ने की पैदावार कर रहा है। उपरोक्त रेगदारो से प्रार्थी के परिवार को वर्तमान समय में 45 लाख 88 हजार रेग की राशि प्राप्त होना शेष रहा। जिसमें से 23 लाख रेगदार राकेश दलाल पिता धर्मसिंह से प्राप्त होना है। जो स्वयं रेगदार राकेश दलाल पिता बलराज सिंह क 50 एकड भूमि पर खेती करता है। शेष राशि 23 लाख 88 हजार रेगदार सतबीर सिंह के पुत्र एवं पत्नी तथा सुभाष सिंह से प्रार्थी के परिवार को प्राप्त होना था।

इस वर्ष गन्ने की फसल की कटाई के उपरातं होली के पश्चात जब प्रार्थी अपने रेगदारो से रेग की रकम प्राप्ती हेतु गया तब उसे रेगदार, राकेश दलाल के माध्य से इस बात की जानकारी हुई की रेगदार सतबीर सिंह की पत्नि एवं पुत्र तथा सुभाष सिंह होली के पर्व में गांव जाना है कहकर गये हुये है जिस कारण होली के बाद कुछ दिनो तक प्रार्थी एवं उसका परिवार शेष रेगदारो के वापस आने का इंतजार करते रहे।

शिकायत से दो दिन पूर्व रेगदार राकेश दलाल द्वारा प्रार्थी को इस आशय की जानकारी दी गई कि रेगदार सतबीर सिंह हुड्डा की पत्नि एवं पुत्र तथा सुभाष सिंह रेग की भूमि के फसल का पैसा प्रार्थी के परिवार का सोनालिका ट्रैक्टर डीआई 20आर0 एक्स0 इंजिन नंबर A29629 चेचिस नंबर DMGSU522316G जो प्रार्थी के परिवार के सदस्य सौरभ सिंह पिता यशंवत सिंह के नाम पर आई0डी0बी0आई0 बैंक शाखा मुंगेली से ऋण पर लिया गया था। उक्त ट्रैक्टर, रोटोवेंडर, नांगर,ट्राली एवं क्राम्टन का 10 एच0पी0 का मोटर पंप 7 नास का सांगरिया, स्प्रे मशीन एवं एक मोटर सायकल प्लेटिना बजाज क्रमांक सी0जी0 25 जी 9218 जो सूरज सिंह निर्मलकर के नाम पर दर्ज रहा। जिसे प्रार्थी के परिवार द्वारा जिसका नाम परिवर्तन नही हुआ था। इन सभी को ट्रैक्टर में भरकर सुनील दलाल पिता दिलबाग सिंह निवासी ग्राम एवं पोस्ट चिडी थाना लाखनमाजरा, तहसील रोहतक, जिला रोहतक हरियाणा के फार्म हाउस जो कि ग्राम बेलधरा तहसील नवागढ जिला बेमेतरा में स्थित है।

उक्त स्थान में ले जाकर एक आयशर ट्रक क्रमांक एचआर 46 ई 9835 जो नरेश उर्फ नीटू आ0 ईश्वर सिंह निवासी ग्राम एवं पोस्ट चिडी थाना लाखनमाजरा तहसील रोहतक जिला रोहतक हरियाणा में लोड कर होली के दो दिन पूर्व चोरी कर वापस अपने गांव ले जाने का शिकायत किया गया। उक्त ट्रैक्टर और कृषि उपकरण प्रार्थी के परिवार के रहे जिसे भी रेगदार सतबीर सिंह के पुत्र एवं पत्नि तथा सुभाष सिंह द्वारा चोरी से अपने साथ ले गये है। वे वर्तमान में निवासरत है।

रेगदार सतबीर सिंह हुड्डा की पत्नि एवं पुत्र तथा रेगदार सुभाष सिंह एवं उसकी पत्नि राजेश देवी इस वर्ष होली के पूर्व तक लगभग 50 एकड कास्तकारी भूमि पर कृषि कार्य कर गन्ना की पैदावार किये तथा उक्त भूमि से प्राप्त फसल को विक्रय कर रकम प्राप्त किये तथा प्रार्थी के परिवार को रेग की रकम अदा किये बगैर चुपचाप उपर उल्लेखित समानो की चोरी कर उसे अपने साथ लेकर फरार हो गये है।

प्रार्थी के परिवार को रेगदार सतबीर सिंह हुड्डा की पत्नि एवं पुत्र तथा सुभाष सिंह एवं उसकी पत्नि से रेग की राशि 23 लाख 88 हजार प्राप्त होना है। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा चोरी कर ले जाये गये कृषि उपकरण ट्रेक्टर एवं मोटर सायकल की किमत लगभग लगभग 12 लाख के आसपास प्राथी ने थाने में बताया है।

इस प्रकार रेगदार सतबीर सिंह का पुत्र एवं पत्नि एवं रेगदार सुभाष सिंह एवं उसकी पत्नि राजेशदेवी प्रार्थी के परिवार की फसल की रेग राशि का अदा किये बगैर प्रार्थी के परिवार से धोखाधडी कर रेग की रकम लेकर तथा प्रार्थी के खेती उपरकरणो तथा मोटर सायकल ट्रैक्टर एवं कृषि उपकरण आदि को चोरी कर फरार हो गये है।

इसी प्रकार सुनील दलाल जिसके फार्म हाउस से आयशर ट्रैक्टर से सोनानिका ट्रेक्टर, ट्राली, मोटरसायकल एवं अन्य कृषि उपकरणो को लोड कर चोरी से ले जाया गया उक्त सुनील दलाल का है। जो की रेगदार सुभाष सिंह का चाचा है। प्राथी ने रेगदार सतबीर सिंह हुड्डा के पुत्र भूपेन्द्र सिंह हुड्डा तथा उसकी पत्नि तथा रेगदार सुभाष सिंह तथा उसकी पत्नि राजेशदेवी एवं सुभाष के भाई सुनील दलाल के विरूद्ध धोखाधडी, चोरी एवं अमानत में, ख्यानत के आरोपी पर अपराध पंजीबद्ध कर उनके विरूद्ध दांडिक कार्यवाही के लिये मुंगेली थाना में 05 अप्रेल को प्राथी् आलोक सिंह शिकायत आवेदन पर आरोपीयो के विरूद्ध अपराध धारा 420.406 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में पुलिस जुटी है।

error: Content is protected !!