लालपुर के लाल ने किया कमाल-टॉप 10 बनाई जगह-बना अफसर…

हरिपथ–मुंगेली/लोरमी– ग्राम लालपुर के युवा ने बैंकिंग सेक्टर में एक बड़े पद ABPS( AFO) स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर चयनित होकर टॉप-10 में देश में अपना स्थान बनाया है। कड़ी मेहनत से क्षेत्र नाम सहित घर परिवार समाज का नाम रोशन किया है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम -लालपुर निवासी भुवनेश्वर खांडे पिता कनक खांडे ने अपनी कड़ी मेहनत लगन से ABPS( AFO) स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर चयनित होकर अपने वर्ग में टॉप-10 में देश में अपना स्थान पाने में सफलता मिली है।
उनका कहना था सफलता उन लोगों को मिलती है जो खुद पर विश्वास करते हैं और अपने लक्ष्य के लिए मेहनत करते हैं। “आत्मविश्वास वह शक्ति है जो आपको आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है”
यही सोचकर उन्होंने अपना मेहनत जारी रखा। चार साल की कड़ी मेहनत और अपने आप पर अटूट विश्वास ने इनके हौसले को बरकरार रखा। हर बार 1-1 अंक से मात खाने के बाद आखिरकार सफलता मिल ही गयी। इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों माता-पिता अपने परिवार व सहपाठियों को दिया है जो हर छोटे-बड़े खुशियों में शामिल हुआ है, उनकी सफलता पर सभी लोग बधाई दे रहे हैं।