एटीआर के खोजी डॉग सिम्बा नही रही-सैकड़ो अपराधिक मामले में आरोपियों तक पहुँचाया….प्रबंधन ने दिया श्रद्धांजलि…
खोजी डॉग सिम्बा का निधन हो गया। एटीआर के अंतर्गत वन्यप्राणियों के शिकार एवं अन्य अपराधिक प्रकरणों में अन्वेषण से संबंधित 62 प्रकरण में 292 अपराधियों को एवं पुलिस विभाग के 10 चोरी, अंधे कत्ल, एवं अपहरण जैसे 13 प्रकरण में आरोपियों के गिरफ्तारी में योगदान रहा।
हरिपथ–लोरमी– 15 जुलाई को एटीआर की रिटायर्ड खोजी डॉग सिम्बा ने सुबह 6.40 बजे अचानकमार टाईगर रिजर्व के श्वान “सिम्बा” का उम्रदराज होने से प्राकृतिक निधन हो गया।जिसका भावभीनी अंतिम संस्कार अचानकमार टाईगर रिजर्व के इंटरप्रिटिशन सेंटर शिवतराई में अधिकारियों/कर्मचारियों के उपस्थिति में किया गया।
श्वान ‘सिम्बा‘ की प्रजाति बेल्जियम मेलेनाईस थी। श्वान ‘सिम्बा’ का जन्म 30. 01.2015 को हुआ था। सिम्बा National Training Center For Dogs (NTCD) BSF at Tekanpur Gwalior (MP) से 10 माह का ट्रेनिंग प्राप्त किया था। अचानकमार टाईगर रिजर्व में 18.09.2017 से अपराधियों को पकड़ने में सिम्बा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सिम्बा के द्वारा एटीआर अन्तर्गत वन्यप्राणियों के शिकार एवं अन्य अपराधिक प्रकरणों में अन्वेषण से संबंधित 62 प्रकरण में 292 अपराधियों को एवं पुलिस विभाग के 10 चोरी, अंधे कत्ल, एवं अपहरण जैसे 13 प्रकरण में अपराधियों को गिरफ्तार करने में विशेष योगदान रहा।
सिम्बा का रिटायरमेंट अप्रैल 2023 में हो गया था परन्तु एटीआर के फील्ड डायरेक्टर मनोज पाण्डेय एवं उप संचालक यू.आर. गणेश के द्वारा रिटायरमेन्ट उपरान्त अंतिम सांस तक देखभाल हेतु निर्देश प्राप्त थे जिसके तारतम्य में एटीआर प्रबंधन के द्वारा सिम्बा का विशेष देखभाल उनके परिचारक सुरेश कुमार नवरंग, वनरक्षक द्वारा की जा रही थी। सिम्बा के निधन पर एटीआर प्रबंधन के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए भावभिनी श्रद्धांजली अर्पित की गयी।