CG-Newsबिलासपुरलोरमीसैनिक

पूर्व सैनिक:ने युद्व में हिस्सा लेने लगाई सैनिक बोर्ड में अर्जी…

हरिपथबिलासपुर/लोरमी– भारत -पाकिस्तान छिड़े जंग पर क्षेत्र के एक पूर्व सैनिक ने जिला सैनिक कल्याण बोर्ड में आवेदन देकर वर्तमान स्थिति को देखते हुए अपने कर्मस्थल पर तत्काल देश सेवा करने पत्र लिखकर  स्वेच्छा से भागीदारी करने हेतु आवेदन दिया है।

ARMY NO: 15694832F Rank – Signal  नाम- ललित कुमार कश्यप भारतीय सेना के सिगनल कोर से 30 Sep 2021 को 17 वर्ष 6 दिन की सेवा के उपरान्त सेवा निवृत हुआ हूँ। मैं अमन विहार मंगला का निवासी है। उसने 27 वर्ष की सेवा के दौरान महत्वपूर्ण स्थानों जैसे रेडियो वायरलेस ऑपरेटर, एक्सचेंज ऑपरेटर, OPS ROO ऑपरेटर, EIWCP, Clerk, General Duty आदि जगहों पर कार्य किया है।  27 Strike corps में पोस्टेड था जहाँ OP Alert और बहुत सोर Operational excercise करने का मौका मिला। भारत और चीन के बीच डोकलाम विवाद के समय # Corps troops के साथ लेह मे सेवा किया। में अर्थ स्वेच्छा से इस युद्ध का हिस्सा बनकर बीर सैनिको की सहायता कर देश की सेवा करना चाहता है। अतः जिला कल्याण अधिकार से निवेदन किया है कि इस अर्जी को स्वीकार कर फिर से देश सेवा करने की अनुमति प्रदान करने गुहार लगाई है।

NO: 15694832F-Rank: SignalName-Lalit Kumar Kashyap (EX ARMY)

error: Content is protected !!