लोरमी

आकाशीय बिजली से स्कुली छात्र की दर्दनाक मौत , पुलिस जांच में जुटी….

हरिपथलोरमी 19 सितंबर नगर के समीप ग्राम बिचारपुर-डिंडोल नहर रोड में स्कूली छात्र के ऊपर  आकाशीय बिजली गिरने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। 

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 19 सितम्बर को आज दोपहर डेढ़ बजे मृतक विवेक उर्फ कैलाश 16 वर्ष पिता  किशुन यादव निवासी ग्राम कोतरी जो माहाराणा प्रताप स्कुल में दसवीं का छात्र था। दोपहर लगभग डेढ़ बजे स्कुल में अवकाश के बाद अपने सायकल से बरसते पानी में वापस घर लौटते समय ग्राम बिचारपुर नहर रोड़ में अधिक वर्षा में आकाशीय बिजली के मृतक ऊपर गिर गया। जिससे युवक सायकल से नीचे गिरते ही मृत्यु हो गई। युवक को प्रत्यक्षदर्शियों ने 50 बिस्तर में भर्ती कराए जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गाँव शोक व्याप्त है,मृतक के पिता किसान है,और मृतक दो भाई व दो बहन है,जिसमें वह भाइयों में बड़ा था। परिजनों के त्योहार में मातम छा गया!

वायरल वीडियो

जांच अधिकारी एएसआई निर्मल कुमार घोष  ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर मृतक के शव को पीएम के बाद परिजनों को सौपकर घटना के विवेवचना में जुट गई है। भाई और दो बहन है।

error: Content is protected !!