किसानन्यूजमुंगेली

बेमौसम बारिश से क्षति हुए फसल की मुवायजा की मांग..

हरिपथमुंगेली– 27 मार्च बेमौसम बारिश एवं क्षेत्र में ओला वृष्टि से किसानों की रबी फसल नुकसान की सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति राशि शीघ्र राज्य सरकार के द्वारा जारी करने जिला कलेक्टर को ब्लाक युवक कांगेस ने ज्ञापन सौंपा।

भारी बारिश और ओला वृष्टि होने के अनुमान/निर्देश मौसम विभाग द्वारा जारी आंकलन सच साबित हुआ । बेमौसम बारिश और ओला वृष्टि पूरे प्रदेश में हुआ। जिससे पूरे प्रदेश के किसान लोग भयभीत हो गए थे, इस दौरान मुंगेली ब्लॉक के विभिन्न गांवों में भारी बारिश हुआ था जिससे किसान लोगो का चना,तिवरा,
अरहर ,धनिया,मसूर, गेंहू,सब्जी आदि रबी फसल का क्षति हुआ है। छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा सोशल मीडिया में लिखा गया था,की बेमौसम बारिश और ओला गिरने से फसलों को हानि हुई है । पर इससे किसान भाइयों को मायूस होने की जरूरत नहीं है । नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। हमारी सरकार किसानों के हितों के लिए सदैव प्रतिबद्ध हैं। इधर किसान लोग बहुत ही चिंतित है कि उनके नुकसान हुये। ज्ञापन में उल्लेख किया गया, कि फसलों का कब सर्वे आकलन करने आश लगाए हैं ।किंतु एक सप्ताह बीत गया किसी भी प्रकार का विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया है । कई किसान लोगो का फसल नुकसान हुए हैं जो पशुओं को खिलाने योग्य भी नहीं है। फिर भी किसान लोग खराब फसल को घर ले जाने को मजबूर हैं। पशुओं के लिए भूसा बनाने के लिए एकत्रित कर रहे हैं । किसानों द्वारा मांग किया जा रहा है । जो फसल नुकसान हुआ है।उसका अविलब सर्वे आकलन करा कर राज्य सरकार मुवावजा राशि तत्काल जारी करे ।

सौपे गये ज्ञापन

मुंगेली विकास खण्ड के प्रभावित ग्रामों का विभाग द्वारा सर्वे कराकर किसानों की फसल नुकसान चना, गेहूं, अरहर,सब्जी, मसूर, तिवरा, धनिया आदि रबी फसल नुकसान की मुवावजा राशि को जल्द से जल्द राज्य सरकार से जारी करने मांग किया गया है

error: Content is protected !!