मुंगेली

जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने कलेक्टर और एसपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ली अधिकारियों की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

हरिपथ न्यूजमुंगेली 11 अप्रैल जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री राहुल देव और पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मुंगेली जिले के सीमावर्ती जिला बेमेतरा के ग्राम बिरनपुर में जो घटना हुई है, उसे ध्यान में रखते हुए सभी एसडीएम, एसडीओपी, थाना प्रभारी सतर्क रहें। कहीं भी अप्रिय घटना की आशंका होने पर तत्काल सूचना दें। सभी अधिकारी जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपने स्तर पर जनप्रतिनिधियों, समाज प्रमुखों और कोटवारों की बैठक लें। सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस के वॉलिंटियर्स के माध्यम से सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें और असामाजिक तत्वों पर सतत् निगरानी रखें। असामाजिक तत्वों का डेटाबेस भी तैयार करें तथा उन पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करें।
कलेक्टर ने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्यों को सोशल गतिविधि का नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो व कानून व्यवस्था भी अच्छी बनी रहे। उन्होंने असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कहीं भी धरना-प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर तत्काल संबंधितों की मीटिंग लेकर समस्या का निराकरण करें। उन्होंने कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए तथा अपने थाना-चौकी क्षेत्र अंतर्गत लगातार पेट्रोलिंग करने को कहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती साधना सिंह तथा सभी एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार और थाना प्रभारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।

error: Content is protected !!