99 आवेदकों ने सौंपे आवेदन, जनदर्शन के प्रकरणों में लापरवाही एवं उदासीनता बर्दाश्त नहीं – कलेक्टर

हरिपथ ◆ मुंगेली◆ 20 जून प्रत्येक मंगलवार को जिला कलेक्टोरेट में आयोजित होने वाले जनदर्शन में आज कलेक्टर राहुल देव ने जिले के आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार निराकरण के लिए निर्देश दिए।
जनदर्शन में 99 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने सभी आवेदकों की समस्याएं बारी-बारी सुनी और कहा कि सभी संबंधित अधिकारी निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदकों की समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने जनदर्शन में कई विभाग के अधिकारी की अनुपस्थिति पर नाराजगी भी जताई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक मंगलवार को जनदर्शन का आयोजन किया जाता है, जिसमें आमजन बड़ी आशा के साथ अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए पहुंचते हैं, इसमें लापरवाही एवं उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनदर्शन में ग्राम करनकापा के नरोत्तमा साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना का पात्रतानुसार लाभ दिलाने, ग्राम सोनपुर के ग्रामीणों ने सार्वजनिक जगह से अतिक्रमण हटाने, महाराणा प्रताप वार्ड मुंगेली के भागचंद ने सड़क निर्माण व पेयजल हेतु, ग्राम बुंदेली के शिवकुमार ने अपनी भूमि का सीमांकन कराने, ग्राम लोहड़िया के विश्वासा बघेल ने शौचालय निर्माण कराने, ग्राम लोहड़िया के चन्द्रकली बघेल ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलाने सहित अन्य आवेदकों ने आवेदन सौंपे। इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम आकांक्षा खलखो सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।