कार्यवाहीन्यूजमुंगेली/लोरमीशिक्षा

राम्हेपुर-12वी बोर्ड नकल प्रकरण! -दो सहायक केंद्राध्यक्ष एवं 12 पर्यवेक्षक परीक्षा से हटाए गए-डी.ई.ओ.

छात्र की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच कर 12वीं परीक्षा में 12 सभी पर्यवेक्षक एवं दो सहायक केंद्र अध्यक्ष को तत्काल हटाया। हरिपथ की टीम ने मामला को पहले प्रमुखता से छात्र हित में उठाया…..खबर का असर

हरिपथ न्यूजलोरमी 2 मार्च विकास खण्ड के  ग्राम रामहेपुर (एन) में एक छात्रा द्वारा 12वीं की हिंदी परीक्षा में सामूहिक रूप से नकल चलाने का शिकायत एसडीएम से किया था। जिला शिक्षा धिकारी की उपस्थिति में दो सदस्य टीम ने जांच कर दो सहायक केंद्र अध्यक्ष एवं 12 पर्यवेक्षकों को परीक्षा से ड्यूटी से बाहर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रामहेपुर (एन ) ठा रामसिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 12वीं की छात्रा ने हिंदी की विषय पर एसडीएम से नकल चलने की शिकायत कर एवं खुद को असहज  महसूस करते हुए दोबारा पेपर दिलाने की निवेदन किया था। 

DEO की कार्यवाही-आज शनिवार को जिला प्रशासन हरकत में आया एवं जिला शिक्षा अधिकारी जीआर. चतुर्वेदी के नेतृत्व में दो सदस्य टीम ने ग्राम रामहेपुर एन के सरकारी स्कूल में छात्र की शिकायत पर 5 घंटे जांच चला।  इस दौरान अधिकारियों ने शिकायतकर्ता छात्रा से का भी बयान दर्ज किया है। 

शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप-इस विषय को लेकर पूरे क्षेत्र सहित  जिले में यह प्रकरण  चर्चा का विषय बना रहा और शिक्षा व्यवस्था का लेकर विभाग के ऊपर सवाल खड़े होते रहे। यह पहला मामला रहा जिसमे एक विद्यार्थी ने साहस दिखाकर गलत के खिलाफ़ आवाज उठाई जिस पर कार्यवाही किया गया।

मंसूबो पर फिरा पानी– जांच में बताया जा रहा है कि स्कूल में सभी टीचर एकत्रित होकर नकल चलाने के फिराक में थे! जिसमें वह लगभग कामयाब होते दिख रहे थे, लेकिन एक छात्रा की शिकायत से उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। एक प्रकार से यह एक नकल स्कैम को छात्र ने उजागर कर दिया। जो सामूहिक रूप से नकल करने के फिराक में थे। जब शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी स्कूल में पहुंचे तो जांच के दौरान यह चौकाने वाली बातें सामने आई है!

जिला शिक्षा अधिकारी जी.आर. चतुर्वेदी ने बताया कि  दो सहायक केंद्रअध्यक्ष जो वही स्कूल में लेक्चर मरियम एक्का एवं सी.आर. चंद्राकर को तत्काल हटाकर वहां 12वीं के परीक्षा में जितने भी पर्यवेक्षक को ड्यूटी लगा था सभी 12 पर्यवेक्षकों को हटा दिया गया है। इस स्कुल में परीक्षा ड्यूटी में प्राथमिक या मिडिल स्तर के शिक्षकों की ड्यूटी लगाने की बात कही गई है।

error: Content is protected !!