CG-Newsक्राईम /पुलिसयातायातलोरमीसड़कस्वास्थ्यहादसा

चौथिया से लौट रहे,वाहन पेड़ से टकराई , एक मृत , दर्जनभर घायल…पुलिस ने किया जुर्म दर्ज

हरिपथलोरमी– ग्राम सारधा मुख्य नहर के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।  एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई। वाहन में सवार लगभग एक  दर्जन भर ग्रामीण घायल हो गए। घायलों में 6 लोग गंभीर रुप से घायल हुए जिन्हें उपचार के लिये 50 बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना लोरमी थाना अन्तर्गत ग्राम सारधा मुख्य नहर के पास घटित हुई है । घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के ग्राम सरईपतेरा के साहू परिवार के 16 लोग पिक अप वाहन  में सवार होकर शुक्रवार शनिवार की दरम्यानी रात 12.30बजे चौथिया लेकर घोरपुरा पूरा  मुंगेली से वापस घर सरई पतेरा लौट रहे थे इसी बीच उक्त वाहन ग्राम सारधा मुख्य नहर के पास चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया जिससे वाहन बबूल पेड़ से टकराकर पलट कर दुर्घटना ग्रस्त हो गया । घटना की सूचना पर थाना प्रभारी अखिलेष वैष्णव , स हा यक उपनिरीक्षक लखी राम नेताम ,आरक्षक नागेश साहू , पवन गंधर्व , घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया।

घायल

वाहन के दुर्घटना ग्रस्त होने से वाहन में सवार कु.अन्नपूर्णा साहू पिता रामनाथ उम्र 20वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई । एवम 6लोग गम्भीर रुप से घायल हुए जिन्हे रात में ही बिलासपुर , मुंगेली ईलाज हेतु रेफर किया गया है । वहीं 6लोगों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लोर मी में ईलाज किया जा रहा है । गंभीर रुप से घायलों में गया राम साहू पिता हरी राम साहू 18वर्ष, पूजा साहु पिता तीतरा उम्र 14वर्ष , महा रानी साहू पिता रामनाथ उम्र 17वर्ष , दूज राम साहू पिता जनी राम 25वर्ष , मुन्ना साहू पिता दुखी राम साहू उम्र 24वर्ष , स्वाती पिता मनोहर उम्र 50वर्ष , इन्हे बिलासपुर मुँगेली रेफर किया गया है । चालक सोहन पिता भरत उम्र 25वर्ष को मामूली चोंट आई है।

घायल

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र 50 बिस्तर अस्पताल में भर्ती हीरा लाल साहू पिता नंदू राम उम्र 52वर्ष ,राम मनोहर पिता नंदू साहू उम्र 60वर्ष , जै जै राम साहू पिता राम मनोहर 28वर्ष , आशा राम साहू पिता हरिश्चंद्र उम्र 14वर्ष ,जे राज कुमार पिता जोधन उम्र 11वर्ष , सोभित पिता गोलू साहू उम्र 14वर्ष , का उपचार किया जा रहा है।

थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव ने बताया कि पुलिस ने मर्ग क्रमांक 23 धारा 194 कायम कर विवेचना की जा रही है।

error: Content is protected !!