क्राईम /पुलिसछत्तीसगढ़न्यूजमुंगेली/ पथरियायातायातहादसा
सड़क दुर्घटना मे एक युवक की दर्दनाक मौत..


हरिपथ–मुंगेली/पथरिया -4 जनवरी को नगर से बाइक मे सवार होकर जा रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना मे मौत हो गई है। घटना ग्राम गंगद्वारि – सोढ़ी मराठी के पास की है।

मृतक की पहचान रविन्द्र कुमार घृतलहरे निवासी भूलनकापा उम्र 18 वर्ष थाना पथरिया के रूप मे हुई है।, जो कि अपने निजी कार्य से भाटापारा की ओर जा रहा था। पुलिस घटना की जाँच एंव आगे की कार्यवाही कर रही है।










