मुंगेली

जिले के आँगनबाड़ी केंद्र के रिक्त पदों पर कार्यकर्ता-सहायिकाओं के लिये आवेदन 21 जून तक

हरिपथमुंगेली ◆ 08 जून जिले में संचालित विभिन्न आंगनबाड़ियों में कार्यकर्ता-सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 21 जून तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।

एकीकृत बाल विकास परियोजना मुंगेली 02 के परियोजना अधिकारी ने बताया कि ग्राम धनगांव आंगनबाड़ी केन्द्र क्र. 01 और झलियापुर के मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र में कार्यकर्ता पद में भर्ती हेतु आवेदन मंगाए गए हैं। इसी तरह निरजाम आंगनबाड़ी केन्द्र क्र.एक , भदराली, कामता, घुठेरा, देवरी केन्द्र क्र. दो , हरदीडीह, देवागांव केन्द्र दो . उमरिया, बोधापारा, नारायणपुर, दुल्लापुर, भुरका, सुरेठा और कंतेली में सहायिका पद में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि पात्रता व भर्ती संबंधी अन्य जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना कार्यालय मुंगेली दो से सम्पर्क कर सकते हैं।

error: Content is protected !!