पुलिस ने बाईक सहित आरोपी को दस लीटर अवैध महुआ शराब के साथ किया गिरफ्तार…

हरिपथ:मुंगेली/ सरगांव– क्षेत्र में अवैध देशी कच्ची महुआ शराब परिवहन करते आरोपी दिनेश उर्फ बबलू के कब्जे से 10 लीटर देशी कच्ची महुआ शराब एवं तस्करी में प्रयुक्त मो.सा. क्रमांक सीजी-22 एएफ-2261 जुमला कीमती 81,000 रूपये को जप्त किया गया। आरोपी तस्कर के विरूद्ध थाना सरगांव में अपराध क्रमांक 73/2025 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस ने बताया कि 15 अक्टूबर को थाना सरगांव पुलिस एवं साइबर सेल मुंगेली को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति मोटर सायकल से कच्ची महुआ शराब लेकर मोटर सायकल से सरगांव से पथरिया की ओर परिवहन करते जा रहा है, कि सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ अनुराग पेट्रोल पम्प के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ व गवाहों के समक्ष चेक करने पर वह व्यक्ति अपना नाम दिनेश रात्रे उर्फ बबलू पिता स्व. गजानंद रात्रे उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम ईटावा पाली थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर (छ.ग.) का होना बताया। जिसके पास एक पीठू बेग में 01 दस लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक जरीकेन में हाथ भट्ठी 10 लीटर कच्ची महुआ शराब का कीमती 1000 रूपये एवं शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल सीडी डिलक्स क्रमांक सीजी-22 एएफ-2261 कीमती 80,000 रूपये जुमला कीमती 81,000 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सरगांव में अपराध क्रमांक 73/2025 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत् गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा असामाजिक तत्वों एवं मादक पदार्थ बिक्री व तस्करी करने वालों के विरूद्ध ‘‘ऑपरेशन बाज’’ अभियान चलायी जाकर समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिया गया है। उक्त के निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक पथरिया नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक संतोष शर्मा थाना प्रभारी सरगांव, उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर प्रभारी साइबर सेल मुंगेली, सउनि. संतोष लोधी, प्र्रआर. नरेश यादव, यशवंत डाहिरे, आरक्षक राहुल यादव, राकेश बंजारे, भेषज पाण्डेकर, परमेश्वर जांगड़े, हेमसिंह, गिरीराज सिंह, रवि मिंज एवं पंकज निर्णेजक का योगदान रहा।