Crime/policeछत्तीसगढ़नकबजनीन्यूजमुंगेली/लोरमी

नकबजनी-कियोस्क  संचालक के सुने मकान में चोरों का धावा-सोने चांदी के आभूषण सहित नगद किया पार!पुलिस ने किया जुर्म दर्ज

हरिपथलोरमी-10 अक्टूबर ग्राम डोंगरिया में किओस्क संचालक के निवास में अज्ञात तत्वों ने दरवाजे का ताला तोड़कर सोने चांदी के आभूषण एव 18 हजार नकदी ले उड़े। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 7 अक्टूबर को शाम 4 बजे घटना दिनांक घटना को ग्राम डोगरिया निवासी पिड़ित  घनश्याम जायसवाल 35 वर्ष पिता  भैयालाल जायवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके मकान में ताला लगाकर पत्नी एवं स्वयं कियोस्क दुकान में थे, शाम 4 बजे अपने किओस्क शाखा से लौटा तो टाला टूटा था,और समान बिखरे थे। घर के अलमारी का ताला तोडकर नगदी 18 हजार नकदी एवं सोना ,चांदी के आभूषण कुल 47 हजार अज्ञात आरोपी द्वारा लेकर फरार हो गये। 

बिखरा समान

गौरतलब है,की क्षेत्र में चोरी की घटनाये लगातार बढ़ोतरी हो रही है? पुलिस लगातार सघन पेट्रोलिंग भी कर रही लेकिन आरोपीयो तक पुलिस पहुँच नही पा रही है।

पुलिस ने प्राथी की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा  331(3).305(ए) के तहत अपराध कायम कर मामले की विवेचना में जुट गयी है।

थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव ने बताया कि प्राथी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना में लिया है।

error: Content is protected !!