क्राईम /पुलिसन्यूजमुंगेली/ सरगांव

पुलिस ने स्कूल के मध्यान्ह भोजन समाग्री को चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार…

हरिपथ:मुंगेली/सरगांव– 8 नवम्बर पुलिस द्वारा चोरी के आरोपी जतीन कौशिक को गिरफ्तार कर आरोपी से चोरी गये चांवल, दाल, 01 नग पंखा व घटना मे प्रयुक्त लोहे का रॉड को जप्त किया गया।आरोपी के विरूद्ध थाना सरगांव में अपराध क्रमांक 188/25 धारा 305(5), 331(4) बीएनएस के तहत् कार्यवाही किया गया।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया नफीस खानम पति सईद अहमद उम्र 58 वर्ष निवासी शासकीय प्राथमिक स्कुल सरगांव दिनांक 07.11.2025 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 31.10.2025 को शाम को छुट्टी उपरांत स्कुल बंद करके अपने घर चली गयी थी कि दिनांक 03.11.2025 को स्टाफ के साथ स्कुल आयी तो देखी कि मध्यान भोजन कक्ष में लगा ताला टूटा हुआ था और मध्यान भोजन के राशन मे से 02 क्विंटल चावल व 10 किलो दाल एवं भोजन कक्ष के कमरा में लगा सिलिंग फेन को दिनांक 31.10.2025 से दिनांक 02.11.2025 के मध्य कोई अज्ञात व्यक्ति मध्यान भोजन कक्ष का ताला को तोडकर चावल, दाल, सिलिंग फेन को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है।

कि रिपोर्ट थाना सरगांव मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के द्वारा चोरी/संपत्ति संबंधी अपराध की घटना पर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जिसके परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन पर सरगांव पुलिस द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी जतीन कौशिक पिता संतोष कौशिक उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड 7 सरगांव थाना सरगांव जिला मुंगेली को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया जो घटना दिनांक को मध्यान भोजन कक्ष मे चोरी करना स्वीकार करने पर चोरी गये चावल, दाल, सिलिंग फेन एवं लोहे का राड को चोरी कर छुपाकर रखे आरोपी के घर वार्ड क्र.07 सरगांव से मौके पर उपस्थित गवाह के समक्ष जप्त कर आरोपी जतीन कौशिक का कृत्य अपराध धारा सदर का अपराध कारित करना सबूत पाये जाने से दिनांक 08.11.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक संतोष शर्मा थाना प्रभारी सरगांव, सउनि अफरोज अली, आरक्षक भेलेश्वर जायसवाल, हकीम अली, जितेन्द्र जाधव, दुर्गेश पाटले की भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Latest