दूसरे की जमीन को अपना बताकर धोखाधडी करने वाले आरोपियों को सरगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार..
हरिपथ न्यूज -मुंगेली/सरगांव.. 7 अप्रेल ..दूसरे की जमीन को अपना बताकर धोखाधडी करने वाले आरोपियों को सरगांव पुलिस ने आरोपी 01) लखन साहू, 02) रतन साहू को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। थाना सरगांव में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 56/23 धारा 420, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध है। एक दिन पूर्व ही “हरिपथ” ने मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, 05
अप्रेल को सिलदहा निवासी प्रार्थिया रामेश्वरी वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वार्ड क्रमांक 05 सरगांव के दो व्यक्तियों द्वारा दूसरे की जमीन को अपना बताकर प्रार्थिया से बयाना का रकम लिया गया है, जो वापस नहीं कर रहे हैं, कि रिपोर्ट पर थाना सरगांव में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 56/23 धारा 420, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान थाना सरगांव द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपियों लखन साहू एवं रतन साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद डनसेना, सउनि नरेश साहू, प्रधान आरक्षक बालीराम ध्रुव, राहुल यादव, उमेश सोनवानी, गुलाबचंद रात्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।