मुंगेली


◆ थाना मुंगेली, पथरिया, फास्टरपुर में नशे के विरुद्ध अभियान..
◆सावर्जनिक स्थानों में शराब पीने वाले 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज … ◆ अवैध रूप से शराब बिक्री करते तीन आरोपियों को मुंगेली पुलिस ने गिरफ्तार,आरोपियोें के कब्जे से कुल 9.7 लीटर शराब जप्त….


हरिपथ न्यूजमुंगेली●● 5 मार्च जिला अधीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम होली त्यौहार के मद्देनजर अवैध शराब बिक्री करने वालों एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। थाना म

मुंगेली थाना द्वारा मुखबिरों की सूचना से पुलपारा में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करते आरोपी लक्की पाठक के कब्जे से 2.7 लीटर अवैध शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध 34-1-ख आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। पथरिया थाना द्वारा ग्राम सिंगबांधा में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करते आरोपी गांधीराम वर्मा के कब्जे से 4.3 लीटर जप्त किये। फास्टरपुर थाना द्वारा ग्राम सेतगंगा में आरोपी बजरहा जोगवंशी के कब्जे से 2.7 लीटर अवैध शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट 34-1ख के तहत कार्यवाही की गई है।

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 13 आरोपियों के विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना सरगांव द्वारा 02 व्यक्ति, थाना लालपुर द्वारा 01 व्यक्ति, थाना जरहागांव द्वारा 02 व्यक्ति, थाना पथरिया द्वारा 01 व्यक्ति, थाना मुंगेली द्वारा 02 व्यक्ति, थाना फास्टरपुर द्वारा 03 व्यक्तियों एवं चौकी खुड़िया द्वारा 02 के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।

error: Content is protected !!