लोरमी

अंतरजिला शराब तस्कर पुलिस के गिरफ्त में,  तस्करी में प्रयुक्त बाईक सहित अवैध शराब जप्त…

हरिपथ ◆ लोरमी ◆ 24 अगस्त जिले में अवैध जुआ सट्टा शराब सामाजिक कुरीति पर प्रभावी अंकुश लगाने चलाये जा रहे विशेष अभियान के परिप्रेक्ष्य में 23 अगस्त थाना चिल्फी से पेट्रोलिंग पर रवाना हुए पुलिस पार्टी को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम परानकापा का अंतरजिला शराब तस्कर गोलू उर्फ लुकेश तिवारी काफी मात्रा में बिक्री हेतु देशी सादा शराब रखकर अपने मो0 सा0 से परिवहन करते ग्राम खपरी तरफ आ रहा हैं। जिसे पुलिस ने बाईक सहित अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी सुशील कुमार बंछोर ने बताया कि मुखबीर सूचना के संबंध में पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिहं भा.पु.से., अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डे तथा पुलिस उप अधीक्षक लोरमी माधुरी धिरही को अवगत कराकर आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त कर हमराह स्टॉफ डुमरहा तिराहा के पास नाकाबंदी करने पर चिल्फी तरफ से आ रही HERO HE DELUX मो0 सा0 को रोकर मो०सा० सवार व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम गोलू उर्फ लुकेश तिवारी ग्राम परानकापा थाना कुण्डा जिला कबीरधाम का रहने वाला होना बताया उक्त आरोपी गोलू तिवारी द्वारा मो0 सा0 मे रखे थैला को गवाहो के समक्ष चेक करने पर थैला अंदर 180 एम एल वाली 35 नग सील बंद काच के शीशीओ मे भरी कुल 6.300 लीटर देशी सादा शराब मिला कि अवैध रूप से शराब परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट के HERO HF DELUX मो0 सा0 को गवाहो के समक्ष बरामद / जप्त कर आरोपी गोलू उर्फ लुकेश तिवारी पिता स्व. रमेश तिवारी उम्र 34 वर्ष निवासी परानकापा थाना कुण्डा जिला कबीरधाम छ.ग. के विरूद्ध अपराध कमांक 133 / 2023 धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुंगेली में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा पर जिला जेल मुंगेली भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सउनि सुशील कुमार बंछोर एवं प्रधान आरक्षक केकम सिंह आहिरे, आरक्षक देवीचंद नवरंग, महिला आर० संगीता बर्मन, सैनिक तिलक डिंडोरे की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!