स्कुल परिसर में विद्यार्थियों के लिये खुदा नए नलकूप में अवैध कब्जा कर सिंचाई करने लगे किसान!

हरिपथ–लोरमी-ग्राम लगरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के प्राचार्य ने स्कुल परिसर स्थित कुछ दिन पूर्व नए बोर खनन में नलकूप में अवैध रूप से कब्जा कर गाँव के किसान द्वारा मोटर पंप लगाकर अपने खेत के लिये पानी की सिंचाई करने की शिकायत कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं शिक्षा विभाग के जिला एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है। क्षेत्र में इस समय पेयजल की संकट को देखते तत्काल कार्यवाही की मांग किये है।


मिली जानकारी के अनुसार स्कूली विद्यार्थियों के पेयजल दूर से लाते है,समस्या दूर करने विभाग के पहल पर नए नलकूप खनन कराया गया था,जिसमे गाँव के किसान ने अवैध कब्जा कर बकायदा मोटर पम्प लगाकर पानी सिंचाई करने का मामला प्रकाश में आया है, ग्राम लगरा के हायर सेकण्डरी विद्यालय- लगरा में नलकूप का अवैध कब्जा एवं सिचाई हेतु उपयोग की सूचना दिया गया है।
गौरतलब है कि शासकीय उत्त्त्चतर माध्यमिक विभालय-लगरा में BEC Rig No.01 द्वारा दिनाँक 22/03/2025- 23/03/2025 के दौरान तीन सौ फीट गहराई का नलकूप खनन किया गया था। उक्त नलकूप में दिनांक 28 मार्च की संध्याकाल से एक कृषक द्वारा अवैध रूप से 3 H.P. का सबमर्सिबल पम्प लगाकर लगाकर खेतों की सिंचाई (गर्मी धान फमल) की जा रही है। सम्बंधित पहले तो मौखिक रूप से बच्चों के उपयोग करने वाले पेयजल को सिंचाई के लिए मना किया लेकिन नही माना,जिसके बाद प्राचार्य ने उक्त घटना को लेकर लिखित में जिला के कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कर शिक्षा विभाग के विकासखण्ड एवं जिला शिक्षा अधिकारी को सूचनार्थ किया है।

प्रभारी प्राचार्य रूपा चंद्राकर ने बताया कि 22 मार्च को ही स्कुल परिसर में पेयजल के लिये नए बोर खनन हुआ है,जिसमें गाँव के किसान ने अवैध रूप से पम्प लगाकर खेत में सिंचाई कर रहा है,जिसकी शिकायत किया गया है।
विकासखण्ड शिक्षाधिकारी डीएस.राजपूत ने कहा जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करेंगे।
एसडीएम अजीत पुजारी ने कहा कि स्कुल के पेयजल नलकूप में अवैध कब्जा करना मामला गम्भीर है,तत्काल क्षेत्र के पटवारी को भेजकर कार्यवाही करने निर्देशित करेंगे।