CG Crime-Policeधानन्यूजमुंगेली/लोरमी

गुरूवाईनडबरी धान खरीदी केंद्र प्रभारी के विरुद्ध थाने में जुर्म दर्ज! धान में लाखों के अनियमितता के आरोप में …

गुरूवाईनडबरी धान उपार्जन में बिना डीईओ के ट्रक में 600 बोरी (240 क्विटल) लोडिंग एवं फड़ 2095.20 क्विटल धान   शार्टेज होने पर विभाग ने जांच उपरांत लालपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है।

हरिपथ@लोरमी/मुंगेली-26 मई ग्राम गुरूवाईनडबरी के धान उपार्जन केंद्र में धान स्टॉक में कमी 2095.20 क्विटल एवं ट्रक में बिना डीईओ के 240 क्विटल धान लोडिंग कराने  के आरोप में विभाग ने विक्रेता धान खरीदी केन्द्र प्रभारी रामदास बंजारे पिता चैतराम के खिलाफ लालपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया।

हरिपथ ने अपने 20 एवं 21 मई के अंक में प्राथमिकता के साथ मामले को प्रकाशित किया था। जिसके बाद जिला प्रशासन ने हरकत में आकर विभाग एवं अधिकारीय्यो को भेज कर भौतिक सत्यापन करवाकर धान खरीदी केंद्र प्राभारी के खिलाफ प्राथमिकता के साथ जांच कमेटी बैठी और जांच में गड़बड़ी सामने आया !

पुलिस ने गुरुत्वाईनडबरी सेवा सहकारी समिति में बतौर लिपीक एवं संस्था प्रबंधक पदस्थ जुगल किशोर साहू ने विभाग के तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनके नाम से वरिष्ठ कार्यालय जिला कार्यालय सहायक आयुक्त सहकारिता एवं सहायक पंजीयक सहकारी संस्थायें जिला मुंगेली छ0ग0 के पत्र क्र./धान/ के आदेश के तहत पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें गुरूवाईनडबरी धान खरीदी प्रभारी रामदास बंजारे पिता चैतराम बंजारे निवासी लौदा जिला मुंगेली छ0ग0 का जो कि बिना आरो डिओ एवं बिना गेट पास के ट्रक क्रमांक सीजी 12 एस 2108 में 600 बोरी धान अनुमानित वजन 240 क्वींटल को फर्जी तरीके से भरवाकर बेचने की कोशिश किया जा रहा था, मामले में जांच प्रतिवेदन के आधार पर आरोपी के द्वारा 420, 409, 511 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

धान शार्टेज पर विभाग ने दिखाई सख्ती- विभाग जांच कमेटी बनाकर गुरूवाइंडबरी में भौतिक सत्यापन कराया जिमसें जाँच उपरांत अनियमित पाए जाने पर लालपुर थाने में सहकारी केन्द्र बैंक कतेली मे पर्यवेक्षण अधिकारी एवं धान उपार्जन केन्द्र ग्राम गुरुवाईन डबरी का समस्त कार्य पर्यवेक्षक
गजराज सिंह पिता कुजबिहारी सिंह निवासी ने ग्राम पोष्ट बोडतरा कला ने लालपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनके देख रेख में धान उपार्जन केन्द गुरुवाईन डबरी जिला सहकारी बैंक कतेली के कार्य क्षेत्र के अंतर्गत आता है।


वरिष्ठ कार्यालय सहायक आयुक्त सहकारी एवं सहायक पजीयक सहकारी सस्थायें जिला मुगेली छ. ग. के पत्र क./धान उपार्जन /2024/480 मुंगेली 25 मई को आदेशानुसार प्राथी को कार्यालयिन पत्र रामदास बंजारे के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं गबन करने के सबंध में एफ. आई. आर. दर्ज कराने बाबत आवेदन प्राप्त हुआ है।

नियमितता मिलने का मामलाजिस पर प्रवेक्षक द्वारा आरोपी रामदास बंजारे पिता चैतराम बंजारे के निपत्र रामदास बजारे के विरूद्ध धोखाधडी एवं गबन करने के सबंध में एफ आई आर. कराया  कि धान खरीदी प्रभारी मुख्य गुरूवाइंडबरी  रामदास बजारे द्वारा चालू सत्र 2023- 2024 में कुल्ल कहरीदी की गयी धान कुल 55972 क्विटल धान में से 47773.60 क्विटल धान की परिदान किया जा चुका है। जो कि मौके पर 8198.40 क्विटल धान शेष होना चाहिये था।

जिसकी जांच एवं भौतिक सत्यापन जांच टीम के द्वारा किया गया है। जिसमे 8198.40 क्विटल धान का होना चाहिये था जबकि मौके पर 6103.20 क्विटल धान पाया गया तथा 2095.20 क्विटल धान नहीं पाया गया है। इस प्रकार धान खरीदी प्रभारी गुरुवाईनडबरी के रामदास बजारे के द्वारा जान बुझकर बैमानी पूर्वक अपने आप को उक्त संपत्ति पर अख्तयार नयस्त रखते हुये कुल 2095.20 क्विटल धान कीमती 64,94500/-रूपये का धोखाधड़ी कर गबन किया है। अतः आरोपी रामदास बंजारे धान खरीदी प्रभारी के विरूद्ध धारा 420,409 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्व किया गया।

एसडीएम गिरधारी लाल यादव ने बताया ने गुरूवाइंडबरी ट्रक में धान लोडिंग एवं अनियमितता पाए जाने पर धान खरीदी केंद्र प्रभारी के विरुद्ध लालपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।

जिला सहायक पंजीयक हितेश श्रीवास ने बताया कि गुरूवाइंडबरी खरीदी केंद्र प्रभारी के विरुद्ध दो मामले में जांच कराया गया,दोनो में जांच कमेटी को अनियमितता प्राप्त हुआ। जिसके बाद धान खरीदी केंद्र प्रभारी रामदास बंजारे  के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया।

error: Content is protected !!