ससुराल जाने निकला युवक की बाईक के साथ लाश सड़क में मिली! पुलिस जांच में जुटी

हरिपथ–लोरमी-27 दिसम्बर ग्राम डोंगरिया के पास नहर मार्ग में बाईक के साथ एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। युवक का शव रात भर पड़ा रहा सड़क किनारे। परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तिलकपुर डिलवा पारा निवासी दिलहरन 28 वर्ष पिता गुहिरा साहू गुरुवार को रात 9:00 बजे घर से अपने बाईक सीजी 28 P 0636 से ससुराल डिंडोल जाने निकला था। शुक्रवार की सुबह जब डोंगरिया के ग्रामीणों ने गाड़ी एवं शव को देखकर परिजनों को सूचना दिया। परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर युवक की लाश देखकर हतप्रभ रह गये। युवक की लाश सड़क किनारे पड़ी थी, और मोटरसाइकिल एक तरफ पड़ी थी।

ग्रामीणों ने हादसे की आशंका जाता रहे है ! जो जांच का विषय है। वहीं रात भर युवक का शव ठंड के कारण अकड़ गया था! मृतक के चाचा गणेश साहू 27 दिसम्बर को की सुबह थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पहुंचकर लाश का पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पीएम के लिए 50 बिस्तर अस्पताल रवाना किया। पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त बाईक को कब्जे में लिये। उन्होंने ने बताया कि युवक के सिर एवं चेहरे में चोंट के निशान दिखाई दे रहा है।
एसआई जीपी राव ने बताया कि सुबह परिजनों ने रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर लाश को पीएम के लिए रवाना कर मामले की विवेचना में जुटी है।