जिले के दो छात्रों ने प्रदेश टॉप 10 में जगह बनाने में सफलता हासिल किये…

हरिपथ ।। लोरमी ।। 10 मई छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाईस्कूल परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें हाईस्कूल परीक्षा कक्षा दसवीं में जिले के दो छात्रों ने टॉप टेन में जगह बनाने में सफलता हासिल किये। जिसमे लोरमी विकासखण्ड के झाफल के महाराणा प्रताप हायर सेकेंडरी स्कुल की छात्रा ने नवमे स्थान व मुंगेली के दशरंगपुर की शासकीय स्कुल में अध्यनरत एक छात्रा ने प्रदेश में छठवां स्थान प्राप्त की है।

लोरमी की महाराणा प्रताप हायर सेकेंडरी स्कूल झाफल जिला मुंगेली की छात्रा कुमारी भूमिका कुलमित्र पिता दयाशंकर कुलमित्र ने 582 अंक प्राप्त कर 97 प्रतिशत हासिल कर टॉप टेन में 9 वा स्थान हासिल कर लोरमी सहित पूरे मुंगेली जिले को गौरवान्वित की है । इन्होंने अपनी सफलता का मूल मंत्र कड़ी मेहनत लगन को दी है । इसी तरह मीनाक्षी साहू पिता ईश्वर साहू कक्षा 10 वी की छात्रा ने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल दशरंगपुर जिला मुंगेली से 582 अंक हासिल कर 97.5 प्रतिशत हासिल कर टॉप टेन में 6 वा स्थान प्राप्त की । विद्यालय सहित अन्य लोगो के बधाई देने तांता लगा रहा।
