छत्तीसगढ़जिला पंचायतन्यूजभाजपामुंगेली/लोरमीराजनीति

अनुभवी प्रत्याशी रत्ना काठले ने बोडतराकला जिला पंचायत क्षेत्र में  किया जनसम्पर्क..

लोरमी/बोडतराकला-जिला पंचायत क्षेत्र की भाजपा समर्थित प्रत्याश रत्ना संजय काठले ने विभिन्न ग्रामीण  क्षेत्रो में सघन जनसमर्क कर महिलाओं के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

रत्ना संजय काठले ने कहा कि बोडतरा कला क्षेत्र मेरी कर्म भूमि है,भाजपा की क्षेत्रीय विधायक अरुण साव के नेतृत्व में विकास को आगे बढ़ाने आप लोगो से आशीर्वाद लेने आई हूं,। यह क्षेत्र में गाँव, गली एवं तालाबो में निस्तारिकरण के लिए नए विकास कराया जायेगा साथ गलियों में विद्युत करण के लिए  आगे आएंगे। गाँव की मूलभूत सुविधाओं के लिए कार्य करेंगी। 

गाँव महिला सशक्तिकरण को बढ़ाने कृतसंकल्पित है। उन्होंने गाँव के बुजुर्गों के सलाह लेकर गांव के विकास के लिए रोडमैप तैयार करने आश्वस्त किये।

जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम गोलहापारा,मेघापारा, घठोली, सेनगुड़ा में जनसंपर्क कर ग्रामीणों से आशीर्वाद लिए। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!