न्यूजलोरमीशुभारंभस्वास्थ्य

स्वास्थ्य सुविधा:अत्याधुनिक 4 डी सोनोग्राफी मशीन का उपमुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ…

लोरमी@हरिपथ-31 अक्टूबर  नगर के जे के हॉस्पिटल सोनोग्राफी सेंटर मे अत्याधुनिक 4डी सोनोग्राफी मशीन का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक एवं उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने किया।

सोनो ग्राफी मशीन को आम लोगो के लिए समर्पित करते हुए अरुण साव ने कहा कि 4 डी सोनोग्राफी मशीन लगने से क्षेत्र के आमजन को अब इलाज से संबंधित अधिक सुविधा मिलेगी मशीन लगने से अब मरीजों को इलाज़ के अभाव में बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। उन्हें अपने ही शहर में हर संभव इलाज प्रदान किया जाएगा।


क्षेत्र के विधायक छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि अब क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा को लेकर किसी प्रकार की कमी नहीं रहेगी आगे भी कोशिश रहेगी पूरे क्षेत्र में अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी साव ने अस्पताल के संचालक सहित सभी डॉक्टरों को बधाई दी
संचालक साजिद खान ने बताया कि इसके पहले नॉर्मल सोनोग्राफी मशीन का संचालन किया जा रहा था,लेकिन क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधा के लिए 4 डी अत्याधुनिक तकनीक सोनोग्राफी मशीन लगाया गया है, अस्पताल के डॉक्टर बृजेश पटेल एम एस सर्जन एवं गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर तृप्ति सिंह डॉक्टर नितांशा साहू रेडियोलॉजी डॉक्टर डी के साहू ने बताया कि लोरमी शहर में या पहला मशीन है, जिसमें अच्छा जांच कर मरीज को अच्छी सुविधा प्रदान करेगी।

error: Content is protected !!