1 नवंबर से खुलेगा अचानकमार टाइगर रिज़र्व: झूमरी और उसके शावक बने आकर्षण का केंद्र, कई सफारी स्लॉट पहले ही बुक…

लोरमी@हरिपथ-31 अक्टूबर क्षेत्र एवं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा और सबसे प्रसिद्ध अचानकमार टाइगर रिज़र्व (एटीआर) अब पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। 1 नवंबर से जंगल सफारी की अनुमति प्रदान की जा रही है, जिससे प्रकृति और वन्यजीव प्रेमियों का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार समाप्त होने वाला है।

इस वर्ष एटीआर में सफारी की अग्रिम ऑनलाइन बुकिंग प्रणाली शुरू की गई, और लॉन्च के कुछ ही दिनों में अनेक सफारी स्लॉट पूरी तरह बुक हो चुके हैं। पर्यटकों में विशेष उत्साह इस बार “झूमरी” और उसके शावकों को देखने को लेकर है — जो इस सीजन की सबसे बड़ी आकर्षण बन चुकी हैं।
एटीआर प्रबंधन ने न केवल सफारी को किफायती रखा है, बल्कि पर्यटकों की सुविधाओं और अनुभव को और समृद्ध करने के लिए कई नई पहलें भी की हैं। अन्य टाइगर रिज़र्व्स की तुलना में अचानकमार में सैर-सपाटा अधिक सस्ता और सुलभ होगा, जिससे बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है।


मैकल पर्वत की गोद में फैला यह भव्य अभयारण्य टाइगर, तेंदुआ, भालू, सोनकुत्ता, बाइसन, चीतल, सांभर, कोटरी, खरगोश, उड़न गिलहरी और मोर जैसे असंख्य वन्य प्राणियों का घर है। यहाँ अनेकों प्रजातियों के पक्षी भी निवास करते हैं, जिससे यह पक्षी-प्रेमियों के लिए विशेष आकर्षण बन जाता है।

इस सीजन में एटीआर में कई नई पर्यटक पहलें शुरू की जा रही हैं —“नेचर ट्रेल” का शुभारंभ, जहाँ पर्यटक स्थानीय गाइड्स के साथ पैदल भ्रमण कर वनस्पति, पक्षियों और तितलियों की विविधता का अनुभव कर सकेंगे।

“सुवेनियर शॉप” में स्थानीय गोंड एवं गोंदना कला, हस्तशिल्प और वन उत्पादों से निर्मित स्मृति-चिह्न उपलब्ध रहेंगे, जो स्थानीय समुदायों को आजीविका का नया माध्यम प्रदान करेंगे।
“टाइगर कैंटीन” में अब पर्यटक पारंपरिक बैगा व्यंजनों से लेकर हल्के स्नैक्स और पेय पदार्थों तक का आनंद ले सकेंगे।

जंगल सफारी एवं बैगा रिसॉर्ट की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा आधिकारिक वेबसाइट

🔗 www.achanakmartigerreserve.com
पर उपलब्ध है।
सफारी दरें (प्रति राउंड):
• जिप्सी (06 सीटर): ₹3500
• योद्धा वाहन (09 सीटर): ₹5500
• मिनी बस (22 सीटर): ₹7500
इसी प्रकार, टाइगर रिज़र्व परिसर में स्थित बैगा रिसॉर्ट में एक कमरे का किराया ₹3500 प्रति रात्रि निर्धारित किया गया है।
सफारी के समय (तीन पालियाँ):
• प्रथम पाली: सुबह 6:00 बजे – 9:00 बजे
• द्वितीय पाली: सुबह 10:30 बजे – दोपहर 1:30 बजे
• तृतीय पाली: दोपहर 3:00 बजे – शाम 6:00 बजे

अचानकमार टाइगर रिज़र्व की पहुँच भी अत्यंत सुविधाजनक — यह राजधानी रायपुर (लगभग 200 किमी) और बिलासपुर (लगभग 55 किमी) से राष्ट्रीय राजमार्गों द्वारा सीधा जुड़ा हुआ है। निकटतम प्रमुख रेलवे स्टेशन बिलासपुर जंक्शन और हवाई अड्डा स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर होने से देशभर के पर्यटकों के लिए यहाँ पहुँचना आसान है।

पर्यटक एटीआर की सुंदर झलकियाँ, सफारी अपडेट्स, और वन्यजीवों से जुड़ी रोचक जानकारियाँ अचानकमार टाइगर रिज़र्व के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स ( Achanakmar tiger reserve official ) पर भी देख सकते हैं|
एटीआर प्रबंधन के डीएफओ यू आर गणेश के अनुसार बेहतर सड़क नेटवर्क, उन्नत पर्यटक सुविधाएँ, स्थानीय समुदाय की सहभागिता और झूमरी जैसी बाघिनों की बढ़ती उपस्थिति से इस वर्ष पर्यटकों को एक अद्भुत, सुरक्षित और रोमांचक वन्यजीव अनुभव प्राप्त होगा।



