मल्हार बस्ती में धर्मातरण करने वाला आरोपी गिरप्तार..

हरिपथ:मस्तूरी/ मल्हार– 12 जनवरी बस्ती में ग्रामीण को भोजन एवं बिमारी ठीक होने का प्रलोभन देते हुये प्रार्थना सभा लगाकर धर्मातरण कराये जाने के आरोप में पुलिस ने आरोपी- रामकुमार केवट पिता समलिया केवट उम्र 41 साल साकिन डबहापारा मल्हार बोकी मल्हार थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर के खिलाफ अपराध कमाक-0/2026 धारा- 299 बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मामले का संक्षिप्त विवरण बताया कि बिलासपुर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में लगातार हो रहे धर्म परिवर्तन पर निगाह रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिह (भा. पु.से.) के द्वारा निर्देश दिया गया था जो मल्हार के डबहापारा में रामकुमार केवट के द्वारा लोगों को आज दिनाक 11.01.2026 को करीब 12.00 बजे हिन्दू, ग्रामीण को भोजन एवं बिमारी ठीक होने का प्रलोभन देते हुये प्रार्थना सभा लगाकर धर्मातरण कराया जा रहा था, जो प्रार्थी पुणेन्द्र शर्मा के लिखित आवेदन पर रामकुमार केवट के विरुद्ध चौकी मल्हार थाना मस्तूरी पर धारा 299 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा आरोपी रामकुमार को जेल भेजा गया है



