निरीक्षणन्यूजपुलिसबिलासपुरयोजनालोकार्पणविकसित भारतविकास कार्यशुभारंभसमीक्षा बैठक

पुलिस महानिरीक्षक डॉ संजीव शुक्ला ने जवानों हेतु डबल स्टोरी नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कर किये वार्षिक निरीक्षण…

हरिपथबिलासपुर– रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला (आईपीएस) के द्वारा जिला पुलिस बिलासपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान वे  पुलिस ग्राउंड में परेड निरीक्षण कर सलामी उपरांत, मार्च पास्ट, स्क्वाड ड्रील, बलवा ड्रील आदि का कराया गया । पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रक्षित केंद्र बिलासपुर की सभी शाखाओ का निरीक्षण कर , कार्यो की समीक्षा किये।

चेतना हाल में पुलिस सम्मेलन आयोजित कर जवानों की सुनी समस्याएं और किया त्वरित निराकरअनुशासित परेड , मॉक ड्रिल, के लिए परेड कमांडर एवं परेड में लगे सभी अधिकारी एवं जवानों कि की गई सराहना एवं पुरस्कार दिए। पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विभिन्न शाखाओं के द्वारा किए गए व्यवस्थित कार्यों कि की गई प्रशंसा

आज  बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला (आईपीएस) के द्वारा जिला पुलिस बिलासपुर का वार्षिक निरीक्षण, किया गया । वार्षिक निरीक्षण के दौरान सबसे पहले पुलिस ग्राउंड बिलासपुर में वार्षिक निरीक्षण परेड आयोजित किया गया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (आईपीएस) के नेतृत्व में बिलासपुर पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना चौकी प्रभारी के साथ सभी थाना चौकी यातायात और पुलिस लाइन के 231 अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए । परेड के दौरान पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर डॉ संजीव शुक्ला (आईपीएस) को रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता और जिला पुलिस के अधिकारी कर्मचारी की 8 टुकड़ी और बैण्ड के द्वारा सलामी दी गई । सलामी पश्चात परेड में शामिल सभी अधिकारी कर्मचारी से परिचय प्राप्त करते हुए टर्न आउट का निरीक्षण कर, उत्तम दर्जे के टर्न आउट वाले अधिकारी कर्मचारियों को ईनाम देकर प्रोत्साहित किया गया । परेड के दौरान मार्च पास्ट, स्क्वाड ड्रील, डलवा ड्रील, फायरिंग अभ्यास और शासकीय वाहनों का निरीक्षण आदि कराया गया।

परेड पश्चात चेतना हॉल में पुलिस सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस महानिरीक्षक डॉ संजीव शुक्ला सर द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारी की गुजारिश सुनी गई और उनका त्वरित निराकरण किया गया ।
पुलिस महानिरीक्षक  द्वारा जिला पुलिस बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह के नेतृत्व में विगत एक वर्ष में बहुत अच्छे कार्य किए जाने के लिए बधाई दी गई। साथ ही सभी को आगामी वर्ष में पुलिस थाने में जनता से और बेहतर व्यवहार करने, सभी स्टाफ में अनुशासन बनाए रखने, नवीन कानून के अनुरूप सभी नवीन टेक्नोलॉजी का विवेचना में प्रयोग करने, E साक्ष्य , E समन, netgrid, I RAID, ICJS, CCTNS, आदि में दक्ष होते हुए, अपनी विवेचना में इनका अधिक से अधिक लाभ लेने , हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही साथ स्वयं को स्वस्थ एवं परिवार तथा कार्य के बीच सामंजस्य स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया।

सम्मेलन के पश्चात्  डॉ . संजीव शुक्ला द्वारा चेतना अभियान के तहत यातायात शिक्षा हेतु पुस्तक का विमोचन किया गया , जिसमे यातायात के मूलभूत नियमों और आधारभूत जानकारी और आधुनिक तकनीकों का संकलन किया गया है जो यातायात शिक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण और उपयोगी साबित होगा । रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन पर तैयार किया गया।

आईजीपी डॉ. संजीव शुक्ला द्वारा जिला में निर्माणाधीन भवन पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन कार्यालय का निरीक्षण किया गया एवं पुलिस जवानों हेतु डबल स्टोरी नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी किया गया ।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निरीक्षण के दौरान सभी शाखा के कार्यों की शाखावार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह (आईपीएस) के दिशा निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अर्चना झा और डीएसपी मुख्यालय रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन में सभी शाखा प्रभारियों के व्यवस्थित कार्य हेतु उनकी सराहना की गई एवम् प्रोत्साहन हेतु पुरस्कृत भी किया गया ।

error: Content is protected !!