क्राईम /पुलिसखुड़ियान्यूजलोरमीवनांचलवाहनसड़कहादसा

रफ्तार का कहर: अनियंत्रित बाईक पेड़ टकराई , युवक की दर्दनाक मौत..पुलिस जांच में जुटी

हरिपथ:लोरमी– 1 दिसम्बर खुड़िया मार्ग में बाबा डोंगरी के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बाईक चालक पेड़ से टकराकर घटना स्तर पर दर्दनाक मौत हो गई, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गयी है।

खुड़िया ड़िया चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाबा डोंगरी मुख्य मार्ग में सोमवार को दोपहर 2:30 बजे ग्राम उरईकछार निवासी संजय पटेल 31 वर्ष पिता भागवत पटेल अपने बाइक से खुड़िया किसी काम से जा रहा था, इसी दौरान उसका बाईक अनियंत्रित होकर पेड़ में जा टकराई,जिसमें गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि सर में अधिक चोट  युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

Youtube

ग्रामीणों ने जैसे तैसे करके युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 50 बिस्तर भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया पुलिस ने मर्ग कायम कर युवक  की शव को पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा।

https://youtube.com/@haripathnews?si=Ym5fvtm3Uy_O8Q4S

error: Content is protected !!
Latest