धान उपार्जन केंद्र में 2529 की कमी ? गुरूवाइंडबरी में राजस्व विभाग ने कराया भौतिक सत्यापन..
हरिपथ–मुंगेली/लोरमी– 19 मई ग्राम गुरूवाइंडबरी धान उपार्जन केंद्र में राजस्व विभाग ने नायब तहसीलदार के नेतृत्व में पटवारियों ने कुल खरीदी में 2529 क्विंटल की सार्टेज का आंकलन किया है!
शुक्रवार को ग्राम गुरूवाइंडबरी धान उपार्जन केंद्र में राजस्व विभाग अनुविभागीय अधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में पटवारी के साथ दल ने वर्ष 2024 में धान खरीदी का भौतिक सत्यापन किया। मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष गुरूवाइंडबरी उपार्जन केंद्र में बतौर रिकार्ड लगभग 4 हजार पांच सौ क्विंटल धान की खरीदी हुई है। जिसमें राजस्व विभाग की टीम को 1971 क्विंटल का हिसाब मिला है!
बताया जा रहा है,टीम को डीईओ उठाई सहित फड़ स्थित बोरे में उपलब्ध धान रिकार्ड खंगाला गया। जिसमें 2529 क्विंटल कमी पाई गई! टीम ने यहाँ चार पांच घण्टे रिकार्ड की जांच करने मेहनत तब जाकर यह सामने आया है।
गौरतलब है,की 5 मई को एक ट्रक द्वारा बिना डीईओ के धान लोडिंग कर लिया जिसके बाद विभाग एवं जिला प्रशासन हरकत में आई। सभी फड़ो मे खरीदी की रिकार्ड एवं आवक जावक के लिए एक टीम भी गठित किया गया है,जिसमे विभिन्न विभाग के अधिकारी की टीम जांच करेगी।
भौतिक सत्यापन में शार्टेज के कारण जिला में हड़कंप मचा हुआ है। अब सभी फड़ो की जांच होना सम्भव है।
जिले में कुल 105 खरीदी केंद्र है,जिसमे ब्लाक में 33 स्थानों धान खरीदी होती है। जिले के 24 स्थानों में धान का उठाव हो चुका है,जिसमे जीरो सार्जेट है। इस वर्ष सरकार बदलने के बाद रिकार्ड खरीदी हुई है।
क्या था मामला- बिना डीईओ एवं गेट पास के एक ट्रक गुरूवाइंडबरी धान उपार्जन केंद्र में 240 क्विंटल लगभग 600 बोरी धान लोडिंग करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद उक्त मामला संदिग्ध होने के बाद विभाग जांच भी करवा रहा है,एवं सम्बंधित थाने में सूचना दिया गया। लापरवाही सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने स्थानीय एसडीएम गिरधारी यादव को उपार्जन के केंद्र का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश दिए। प्रारम्भिक जांच में 2529 क्विंटल याने जिसकी निर्धारित मूल्य निकाला जाए तो लगभग 80 लाख शासन को फटका लगमे का अनुमान लगाया जा सकता है!
एसडीएम ने भी बिना डीईओ लोडिंग करने ट्रक वाले से पूछताछ जारी है। अब मामले में आगे क्या होगा किसके खिलाफ कार्यवाही होगी ये जांच रिपोर्ट के बाद खुलासा होगा।
एसडीएम गिरधारी लाल यादव ने बताया की उच्चधिकारी के निर्देश पर गुरूवाइंडबरी में कुल रिकार्ड खरीदी का भौतिक सत्यापन नायब तहसीलदार व पटवारी के टीम ने किया है। जिसमे 2529 क्विंटल धान शार्टेज सामने आया है। मामले की जांच किया जा रहा है।