crimeअवैध भंडारणछत्तीसगढ़न्यूजबिलासपुर/ बेलगहनावनविभागसफलता

उड़नदस्ते को मिले सागौन सिलपट जखीरा.. आरोपी घर एक लाख से अधिक के अवैध लकड़ी जप्त

हरिपथबिलासपुर/बेलगहना – 5 अगस्त करहीकछार में उड़नदस्ता टीम ने  एक लाख से अधिक के सागौन प्रजाति इमारती लकड़ी सिपलट बरामद कर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही किया है।

बिलासपुर वनमंडल अंतर्गत  वनक्षेत्र बेलगहना में वनमंड़ालाधिकारी विपुल अग्रवाल को  मुखबिर से सूचना प्राप्त होन पर उन्होंने तत्काल बिलासपुर की उड़नदस्ते टीम ने तलाशी लेने ग्राम करहीकछार निवासी मनीष कुमार  उम्र 30 पिता राधे लाल कुर्रे गजर के नाम से वारंट जारी कर टीम ने प्राप्त  निदेश के परिपालन में उडन्दस्ता बिलासपुर की टीम ने उपमंडलाधिकारी कोटा के मार्गदर्शन बेलगहना क्षेत्र के कर्मचारियों के सहयोग से अभियुक्त मनीष कुमार कुर्रे  के घर वारंट तामिल कर तलाशी ली गई।

जिसमें सागौन चिरान 11871.476 घन मी० तथा साल 12 नग.314 घन मी० कुल 130/= 1.784 घन मी० जिसमें कुल कीमत 101658.00 एक. लाख एक हजार छ सौ अन्नबन रूपये की जप्ती कर अपराध क्रमांक  17716/05 दिनांक 05/08/2025 जारी कर जप्त वनोपज को विक्रम डियो कोटा भेजकर अपराधी को गिरफ्तार कर 6 अगस्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा।

वनवविभाग के एसडीओ निश्चल शुक्ला ने बताया कि उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में छापामार कार्यवाही में आरोपी के निवास से एक लाख से अधिक के अवैध इमरती सागौन लकड़ी जप्त की गई है। आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही किया जा रहा हैं।

error: Content is protected !!