कार्यवाहीक्राईम /पुलिसन्यूजमुंगेली/लोरमीयातायातविरोध प्रदर्शनसड़क

कुत्ता एक्सीडेंट मामले को लेकर प्रदर्शन कर राष्ट्रीय मार्ग अवरूद्ध करने पर अपराध दर्ज..

हरिपथ:लोरमी-थाना चिल्फी के सामने अवैध रूप से बिना सूचना दिये राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने पर पुलिस ने  भीम आर्मी ब्लॉक अध्यक्ष सुमीत कोसले के नेतृत्व में महासचिव सोन कुर्रे, संजीत बर्मन, संजू बंजारा, किशन, रघु बंजारे, रामनाथ कोशले, लव सतनामी, हरेशा बंजारा, विरेन्द्र धृतलहरे एवं काफी संख्या में अन्य लोगों द्वारा थाना चिल्फी के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग लोरमी-पंडरिया रोड पर चक्काजाम किया गया। 

जिससे आवागमन बाधित होने पर आम जनता को निजी एवं विभिन्न कार्य से आने-जाने पर परेशानियॉ हुई है जिस पर उपरोक्त प्रदर्शन करने वालों के विरूद्ध थाना चिल्फी में अपराध क्रमांक 120/2025 धारा  126(1), 190 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

error: Content is protected !!